छह साल बाद मुकुदरा फिर आबाद : कोलीपुरा के जंगल में शावक संग बाघिन एमटी-6 कैमरे में ट्रैप

वर्ष 2019 के बाद पहली बार गूंजी किलकारी  

छह साल बाद मुकुदरा फिर आबाद : कोलीपुरा के जंगल में शावक संग बाघिन एमटी-6 कैमरे में ट्रैप

रविवार को बाघिन का शावक के साथ कैमरा ट्रैप फुटेज सामने आया तो मुकुंदरा के कर्मचारियों सहित वन्यजीव प्रेमियों में खुशियों की लहर दौड़ गई। 

कोटा। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से रविवार की शाम वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई। लंबे असरे के बाद मुकुंदरा की वादियों में फिर से किलकारी गूंजी है। यहां बाघिन एमटी-6 ने एक शावक को जन्म दिया है। शाम 6.30 बजे जैसे ही बाघिन अपने नन्हें शावक से साथ कैमरा ट्रैप में नजर आई तो कोटा के वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। शावक के साथ बाघिन की कैमरा ट्रैप तस्वीर बधाईयों के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। वनमंत्री संजय शर्मा ने बाघिन के साथ शावक की तस्वीर ट्विट कर कोटावासियों को बधाई दी। शावक के जन्म की पुष्टि होते ही वन अधिकारियों ने पूरे टाइगर रिजर्व की चौकसी बढ़ा दी है।

संभावनाएं जताई जा रही है कि बाघिन के एक से ज्यादा शावक हो सकते हैं, फिलहाल एक ही शावक की तस्वीर सामने आई है। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की कोलीपुरा रेंज के एक वनक्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाघिन एमटी-6 का मूवमेंट बना हुआ था। रेडियोकॉर्लर के सिग्नल भी एक ही जगह बता रहे थे। ऐसे में शावक के जन्म दिए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। इसके चलते वन अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट मोड़ पर थे। लेकिन शावक के जन्म को लेकर पुष्टि नहीं हो पा रही थी। रविवार को बाघिन का शावक के साथ कैमरा ट्रैप फुटेज सामने आया तो मुकुंदरा के कर्मचारियों सहित वन्यजीव प्रेमियों में खुशियों की लहर दौड़ गई। 

वर्ष 2019 के बाद पहली बार गूंजी किलकारी  
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में 6 साल बाद शावक की किलकारी गूंजी है। इससे पहले अक्टूबर 2019 में बाघिन एमटी-2 ने पहली बार दो शावकों को जन्म दिया था। जिसकी तस्वीर कैमरा ट्रैप की फुटेज में नजर आई थी। इसके बाद 2 जून 2020 को बाघिन एमटी-4 ने भी दो शावकों को जन्म दिया था। हालांकि, कैमरा ट्रैप की तस्वीरों में वह एक शावक के साथ ही नजर आई थी। इसके बाद से मुकुंदरा वीरान रहा। ऐसे में 6 साल बाद यह पहला खुशियों का मौका आया है, जब बाघिन एमटी-6 ने शावक को जन्म दिया है। 

इनका कहना है
मुकुंदरा के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। बाघिन एमटी-6 ने शावक को जन्म दिया है। नन्हें मेहमान के आने से मुकुंदरा फिर से आबाद हो गया है। बाघिन के आसपास वाले एरिया में सतत मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि, बाघिन के स्वच्छंद विचरण में किसी भी प्रकार  का व्यवधान न आए। 
-सुगनाराम जाट, संभागीय मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व। 

Read More मराठी के नाम पर ठाकरे परिवार की दादागिरी गलत, संविधान किसी के बाप का बाप भी नहीं बदल सकता : अठावले 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस की ओबीसी बैठक महज चुनावी हथकंडा : विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- इनका असली एजेंडा बिहार विधानसभा का चुनाव जीतना कांग्रेस की ओबीसी बैठक महज चुनावी हथकंडा : विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, कहा- इनका असली एजेंडा बिहार विधानसभा का चुनाव जीतना
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कांग्रेस के ओबीसी विभाग की यहां हुई बैठक...
बिन्दायका थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई : कालबेलिया गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, चाकू दिखाकर की थी लूट
एफएसएसएआई के सीईओ ने की प्रदेश के खाद्य सुरक्षा कार्यों की समीक्षा : निर्देश देते हुए कहा- घी, दूध, पनीर के नियमित सैंपल लें, 90 दिन में जांच कर फैसला दें
कांग्रेस ओबीसी विभाग का 25 को दिल्ली में महासम्मेलन, राजस्थान से जाएंगे 800 नेता
हेरिटेज नगर निगम का निरीक्षण : सीवर और नालों की सफाई कार्य में तेजी
खराब मौसम के चलते दिल्ली की 4 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट, यात्री फंसे विमानों में
वल्लभनगर घटना की गहलोत, डोटासरा और पायलट ने की निंदा