छह साल बाद मुकुदरा फिर आबाद : कोलीपुरा के जंगल में शावक संग बाघिन एमटी-6 कैमरे में ट्रैप

वर्ष 2019 के बाद पहली बार गूंजी किलकारी  

छह साल बाद मुकुदरा फिर आबाद : कोलीपुरा के जंगल में शावक संग बाघिन एमटी-6 कैमरे में ट्रैप

रविवार को बाघिन का शावक के साथ कैमरा ट्रैप फुटेज सामने आया तो मुकुंदरा के कर्मचारियों सहित वन्यजीव प्रेमियों में खुशियों की लहर दौड़ गई। 

कोटा। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से रविवार की शाम वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई। लंबे असरे के बाद मुकुंदरा की वादियों में फिर से किलकारी गूंजी है। यहां बाघिन एमटी-6 ने एक शावक को जन्म दिया है। शाम 6.30 बजे जैसे ही बाघिन अपने नन्हें शावक से साथ कैमरा ट्रैप में नजर आई तो कोटा के वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। शावक के साथ बाघिन की कैमरा ट्रैप तस्वीर बधाईयों के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। वनमंत्री संजय शर्मा ने बाघिन के साथ शावक की तस्वीर ट्विट कर कोटावासियों को बधाई दी। शावक के जन्म की पुष्टि होते ही वन अधिकारियों ने पूरे टाइगर रिजर्व की चौकसी बढ़ा दी है।

संभावनाएं जताई जा रही है कि बाघिन के एक से ज्यादा शावक हो सकते हैं, फिलहाल एक ही शावक की तस्वीर सामने आई है। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की कोलीपुरा रेंज के एक वनक्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाघिन एमटी-6 का मूवमेंट बना हुआ था। रेडियोकॉर्लर के सिग्नल भी एक ही जगह बता रहे थे। ऐसे में शावक के जन्म दिए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। इसके चलते वन अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट मोड़ पर थे। लेकिन शावक के जन्म को लेकर पुष्टि नहीं हो पा रही थी। रविवार को बाघिन का शावक के साथ कैमरा ट्रैप फुटेज सामने आया तो मुकुंदरा के कर्मचारियों सहित वन्यजीव प्रेमियों में खुशियों की लहर दौड़ गई। 

वर्ष 2019 के बाद पहली बार गूंजी किलकारी  
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में 6 साल बाद शावक की किलकारी गूंजी है। इससे पहले अक्टूबर 2019 में बाघिन एमटी-2 ने पहली बार दो शावकों को जन्म दिया था। जिसकी तस्वीर कैमरा ट्रैप की फुटेज में नजर आई थी। इसके बाद 2 जून 2020 को बाघिन एमटी-4 ने भी दो शावकों को जन्म दिया था। हालांकि, कैमरा ट्रैप की तस्वीरों में वह एक शावक के साथ ही नजर आई थी। इसके बाद से मुकुंदरा वीरान रहा। ऐसे में 6 साल बाद यह पहला खुशियों का मौका आया है, जब बाघिन एमटी-6 ने शावक को जन्म दिया है। 

इनका कहना है
मुकुंदरा के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। बाघिन एमटी-6 ने शावक को जन्म दिया है। नन्हें मेहमान के आने से मुकुंदरा फिर से आबाद हो गया है। बाघिन के आसपास वाले एरिया में सतत मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि, बाघिन के स्वच्छंद विचरण में किसी भी प्रकार  का व्यवधान न आए। 
-सुगनाराम जाट, संभागीय मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व। 

Read More मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए अमेरिका के व्हाइट हाउस द्वारा प्रशंसा पत्र मिला

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प