एलन कोचिंग संस्थान की छात्रा गंभीर घायल अवस्था में मिली : नीट की तैयारी कर रही थी
हॉस्टल से गिरी या स्वयं कूदी जांच करेगी पुलिस
इस मामले को लेकर एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी, नितिन माहेश्वरी,व नितेश शर्मा को फोन किया, इसके साथ वाट्सएप मैसेज भी दिया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
कोटा। एलन कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रही एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर घायल अवस्था में पुलिस को मिली। बिहार के पूर्णिया निवासी छात्रा को पुलिस निजी अस्पताल में लेकर गई। लेकिन गंभीर घायल के चलते वह बयान नहीं दे सकी। पुलिस के अनुसार बालिका हॉस्टल की चौथी मंजिल से स्वयं कूदी है अथवा गिरी है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार भारद्वाज ने बताया कि 15 जून को शाम साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग छात्रा हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिर गई है। छात्रा एलन कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रही थी।
सूचना पर मौके पर पहुंचे और छात्रा को एम्बुलेंस से निजी अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में वह स्वयं और डीओ एएसआई धनराज गुर्जर फिर अस्पताल पहुंचे और बालिका के बयान लेने का प्रयास किया तो चिकित्सकों ने बयान देने की स्थिति में नहीं होना बताया। इसके बाद बालिका के परिजनों को सूचना दी गई। इस दौरान छात्रा का भाई भी साथ था। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बालिका चौथी मंजिल से कूदी थी या फिर अचानक गिरी है। इस बारे में अभी जांच की जाएगी। मामले में किसी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है।
दो माह पहले ही कोटा आई थी
छात्रा के भाई गुलशन ने बताया कि वह स्वयं और बहन कोटा के हॉस्टल में एक साथ ही रहते थे। बहन दो महीने पहले ही कोटा आई थी और एलन कोचिंग संस्थान में कक्षा आठ में पढ़ रही थी साथ ही नीट की तैयारी कर रही थी। 15 जून को शाम के समय अचानक हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिर गई और घायल हो गई थी। फिलहाल उसे कोटा से गांव लेकर जा रहे हैं। उसके पैर में फ्रैक्चर है। वह स्वयं भी कोटा के एक निजी स्कूल से 11 वीं की पढ़ाई कर रहा है।
नहीं दिया कोई जवाब
इस मामले को लेकर एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी, नितिन माहेश्वरी,व नितेश शर्मा को फोन किया, इसके साथ वाट्सएप मैसेज भी दिया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Comment List