एलन कोचिंग संस्थान के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

साढ़े आठ माह में एलन कोचिंग के 19 विद्यार्र्थियों ने की खुदकुशी

एलन कोचिंग संस्थान के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

छात्रा प्रियम सिंह के पिता सूर्य प्रकाश सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रियम सिंह को मई 2022 में एलन कोचिंग संस्थान में प्रवेश दिलाया था। वह नीट की तैयारी कर रही थी।

नवज्योति/कोटा। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में 24 घंटे पहले सेल्फॉस का सेवन कर आत्महत्या करने वाली एलन कोचिंग छात्रा प्रियम सिंह के मामले में मंगलवार को नया मोड आ गया। छात्रा के पिता ने एलन कोचिंग प्रशासन के खिलाफ उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। पिता सूर्यप्रकाश सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया है। 

छात्रा प्रियम सिंह के पिता सूर्य प्रकाश सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रियम सिंह को मई 2022 में एलन कोचिंग संस्थान में प्रवेश दिलाया था। वह नीट की तैयारी कर रही थी। पुत्री ने कुछ महीनों बाद ही कंपलेंन करना शुरू किया था कि एलन कोचिंग संचालक मंडल उस पर पढ़ाई को लेकर दबाव बना रहा है। उसे कोचिंग में धमकाया जाता था कि अगर अच्छा परफोर्म नहीं किया तो उसकी फीस दोगुनी कर दी जाएगी। उसे एलन कोचिंग में मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है। इससे वह परेशान हो रही है। पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री पढ़ाई के लिए कोचिंग द्वारा लगातार दबाव बनाने के चलते अवसाद में चली गई और उसने सोमवार को कोचिंग से निकलने के बाद जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। 

यह है मामला
एलन कोचिंग संस्थान की छात्रा प्रियम सिंह (17) पुत्री सूर्य प्रकाश सिंह हाल निवासी सुवालका हॉस्टल में रहने वाली ने सोमवार को  सेल्फॉस का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। उल्लेखनीय है एक अन्य मामले में पहले भी विज्ञान नगर पुलिस ने एलन कोचिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

शव परिजनों को सौंपा
उधर पुलिस ने कोचिंग छात्रा के माता-पिता ,चाचा व अन्य के साथ कोटा पहुंचने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। थानाधिकारी कौशल्या ने बताया कि मामले में अभी कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है। इधर पिता ने मोर्चरी के बाहर मीडिया के सामने आरोप लगाया कि वह अपनी शिकायत लेकर संस्थान में गए तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और पुलिस में नहीं जाने के लिए बाहर ही स्टॉफ ने धमकाया। उन्हें किसी सक्षम अधिकारी से मिलने तक नहीं दिया। 

प्रतिमाह दो से ज्यादा छात्र कर रहे खुदकुशी
कोटा में जनवरी से अब तक 26 विद्यार्थी आठ माह में आत्महत्या कर चुके हैं। इनमें से अकेले एलन कोचिंग संस्थान के 19 स्टूडेंट शामिल हैं। इस प्रकार प्रतिमाह अकेले एलन कोचिंग संस्थान के दो स्टूडेंट आत्महत्या कर रहे है। प्रशासन के लगातार प्रयास के बावजूद आत्महत्या के प्रकरण रुक नहीं रहे हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प