एलन कोचिंग संस्थान के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

साढ़े आठ माह में एलन कोचिंग के 19 विद्यार्र्थियों ने की खुदकुशी

एलन कोचिंग संस्थान के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

छात्रा प्रियम सिंह के पिता सूर्य प्रकाश सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रियम सिंह को मई 2022 में एलन कोचिंग संस्थान में प्रवेश दिलाया था। वह नीट की तैयारी कर रही थी।

नवज्योति/कोटा। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में 24 घंटे पहले सेल्फॉस का सेवन कर आत्महत्या करने वाली एलन कोचिंग छात्रा प्रियम सिंह के मामले में मंगलवार को नया मोड आ गया। छात्रा के पिता ने एलन कोचिंग प्रशासन के खिलाफ उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। पिता सूर्यप्रकाश सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया है। 

छात्रा प्रियम सिंह के पिता सूर्य प्रकाश सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रियम सिंह को मई 2022 में एलन कोचिंग संस्थान में प्रवेश दिलाया था। वह नीट की तैयारी कर रही थी। पुत्री ने कुछ महीनों बाद ही कंपलेंन करना शुरू किया था कि एलन कोचिंग संचालक मंडल उस पर पढ़ाई को लेकर दबाव बना रहा है। उसे कोचिंग में धमकाया जाता था कि अगर अच्छा परफोर्म नहीं किया तो उसकी फीस दोगुनी कर दी जाएगी। उसे एलन कोचिंग में मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है। इससे वह परेशान हो रही है। पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री पढ़ाई के लिए कोचिंग द्वारा लगातार दबाव बनाने के चलते अवसाद में चली गई और उसने सोमवार को कोचिंग से निकलने के बाद जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। 

यह है मामला
एलन कोचिंग संस्थान की छात्रा प्रियम सिंह (17) पुत्री सूर्य प्रकाश सिंह हाल निवासी सुवालका हॉस्टल में रहने वाली ने सोमवार को  सेल्फॉस का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। उल्लेखनीय है एक अन्य मामले में पहले भी विज्ञान नगर पुलिस ने एलन कोचिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। 

शव परिजनों को सौंपा
उधर पुलिस ने कोचिंग छात्रा के माता-पिता ,चाचा व अन्य के साथ कोटा पहुंचने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। थानाधिकारी कौशल्या ने बताया कि मामले में अभी कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है। इधर पिता ने मोर्चरी के बाहर मीडिया के सामने आरोप लगाया कि वह अपनी शिकायत लेकर संस्थान में गए तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और पुलिस में नहीं जाने के लिए बाहर ही स्टॉफ ने धमकाया। उन्हें किसी सक्षम अधिकारी से मिलने तक नहीं दिया। 

प्रतिमाह दो से ज्यादा छात्र कर रहे खुदकुशी
कोटा में जनवरी से अब तक 26 विद्यार्थी आठ माह में आत्महत्या कर चुके हैं। इनमें से अकेले एलन कोचिंग संस्थान के 19 स्टूडेंट शामिल हैं। इस प्रकार प्रतिमाह अकेले एलन कोचिंग संस्थान के दो स्टूडेंट आत्महत्या कर रहे है। प्रशासन के लगातार प्रयास के बावजूद आत्महत्या के प्रकरण रुक नहीं रहे हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह