लंपी वायरस की चपेट में आने से कई गोवंशों की मौत, पशुपालकों को नहीं मिल रहा है मुआवजा

गोवंश में फैलता जा रहा लंपी वायरस, पशुपालकों को नहीं मिल रही आर्थिक मदद

लंपी वायरस की चपेट में आने से कई गोवंशों की मौत,   पशुपालकों को नहीं मिल रहा है मुआवजा

कोटा जिले में लंपी वायरस ने कुछ दिनों पहले दस्तक दे दी थी। प्रारम्भ में एक साथ जिले में 28 केस सामने आए थे। इसके बाद संक्रमण फैलता ही जा रहा है।

कोटा। प्रदेश में इन दिनों लंपी वायरस की चपेट में आने से कई गोवंशों की मौत हो गई है और हजारों की संख्या में गोवंश लंपी का शिकार है। इसके बावजूद सरकार की ओर से पीड़ित पशुपालकों को कोई राहत नहीं दी जा रही है। पशुपालकों को गोवंशों की मौत का मुआवजा तक नहीं मिल पा रहा है। अविका कवच समेत अन्य पशु बीमा योजना भी बंद पड़ी है। ऐसे हालात में पशुपालकों के संकट हो गया है।

बढ़ रहा संक्रमण का आंकड़ा
पूरे प्रदेश में लंपी वायरस गोवंश में कहर बरपा रहा है। संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोटा जिले में लंपी वायरस ने कुछ दिनों पहले दस्तक दे दी थी। प्रारम्भ में एक साथ जिले में 28 केस सामने आए थे।  इसके बाद संक्रमण फैलता ही जा रहा है। बुधवार तक जिले में 72 गोवंश लंपी वायरस से संक्रमित हो गए थे। पूर्व में बोराबास, नयागांव व जुल्मी क्षेत्र में मामले सामने आए थे। उसके बाद शहर में श्याम नगर और बुधवार को काला तालाब में  कुछ गोवंशों में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं। सूचना पर पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित गोवंशों का उपचार शुरू किया।  

ऐसे बंद हुई योजना 
प्रदेश में वर्ष 2017-18 तक अविका कवच समेत अन्य पशु बीमा योजनाएं संचालित होती थी, लेकिन 2019 में कांग्रेस सरकार ने बीमा कंपनियों से एमओयू नहीं किया था। बीमा कंपनियों व सरकार स्तर पर वार्ता भी हुई, लेकिन सहमति नहीं बनने से सरकार ने योजनाएं ही बंद कर दी थी। इसके बाद राज्य सरकार से इस साल बजट में फिर से पशु बीमा योजना शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन योजना अभी तक कागजों से बाहर नहीं निकल पाई। इस कारण लंपी वायरस के प्रकोप के बावजूद किसानों को किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिल रही है। 

इधर विभागीय अधिकारियों का दावा
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय प्रवर्तित नेशनल लाइव स्टॉक मिशन में रिस्क मैनेजमेंट के तहत संचालित पशुधन बीमा योजना राजस्थान में लागू कर दी गई है।  सभी पशुओं के बीमे की प्रीमियम राशि पशु कीमत की 4.42 प्रतिशत निर्धारित की गई है। बीमा प्रीमियम राशि पर एससी/एसटी/बीपीएल श्रेणी के पशुपालकों को 70 प्रतिशत एवं सामान्य श्रेणी के पशुपालकों को पचास प्रतिशत अनुदान देय होगा। पशु कीमत का मूल्यांकन पशु के स्वास्थ्य व दुग्ध उत्पादक क्षमता के आधार पर प्रचलित बाजार मूल्य के अनुसार पशु चिकित्सक, पशुपालक एवं बीमा कंपनी प्रतिनिधि की ओर से आपसी सहमति से किया जाएगा।

Read More ग्रामीण संपर्क सड़कें वर्षों से मरम्मत के अभाव में जर्जर

फैक्ट फाइल
2018- से प्रदेश में बंद पशुधन बीमा योजना
72- गोवंश कोटा में लंपी वायरस संक्रमण के शिकार 
2.10- लाख गायें कोटा जिले में 
2.40- लाख भैंसे कोटा जिले में

Read More घर बैठे प्रोपर्टी का रजिस्ट्रेशन महंगा : 20 गुना तक दरें बढ़ाई, जेल में बैठे व्यक्ति को केवल 50 रुपए अतिरिक्त फीस पर मिलेगी ये सुविधा

मिलना चाहिए मुआवजा
 गोवंश की मौत के बाद सरकार को पीड़ित पशुपालकों को पशुधन बीमा योजना में लाभ देना चाहिए। लंपी वायरस के चलते पशुपालकों के समक्ष संकट उत्पन्न हो गया है। कई पशुपालकों की आजीविका का सहारा पशुपालन ही है। ऐसे में लंपी वायरस ने उन्हें काफी आर्थिक नुकसान पहुंंचाया है। पीड़ित पशुपालकों की मदद के लिए बीमा योजना का लाभ दिलाया जाए।
- लटूर गुर्जर, पशुपालक

Read More रॉंग साइड से आई कार ने मचाया हाहाकार : दो की मौत 11 घायल, एक बाइक और दो कारों को मारी टक्कर

सरकार की ओर से बंद पशुधन बीमा योजना को फिर से चालू किया गया है, लेकिन अभी तक जिले मेें किसी भी पशु का बीमा नहीं हुआ है। शीघ्र ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लंपी वायरस संक्रमण से गोवंश की मौत पर मुआवजा देने का निर्णय सरकार के स्तर पर ही तय होगा।
- चंपालाल मीणा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प