बाइक स्टंट व फर्राटों पर कॉलेज का पावर ब्रेक

गवर्नमेंट कॉलेज कोटा में डी-पार्क के आसपास लगाए बेरिकेड्स

बाइक स्टंट व फर्राटों पर कॉलेज का पावर ब्रेक

पूर्व में स्टंट दिखाने के फेर में कई छात्र चोटिल भी हो चुके हैं।

कोटा। राजकीय महाविद्यालय कोटा में छात्रों के बाइक स्टंट और फर्राटों पर कॉलेज प्रशासन ने पावर ब्रेक लगा दिया है। जिससे मोर्डिफाइड बाइक व साइलेंसर की कानफोडू आवाज का शोर थम गया है। साथ ही 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को राहत मिली। दरअसल, नयापुरा स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के हरिटेज भवन में साइंस व आर्ट्स दो महाविद्यालय संचालित होते हैं। दोनों कॉलेजों के मुख्य गेट के बीच करीब 300 मीटर का पथ-वे है। जहां कुछ विद्यार्थी मोडिफाइड बुलेट व पावर बाइक पर फर्राटा भरते हुए स्टंट दिखाने की होड़ सी लगी रहती थी। साइलेंस के कानफोडू आवाज से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती थी। स्टूडेंट्स की शिकायत पर आर्ट्स व साइंस कॉलेज प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पथ-वे के दोनों सिरे पर बेरीकेड्स लगवा दिए। इससे बाइकों का शोर थमने से विद्यार्थियों व शिक्षकों को राहत मिली। 

टोकने पर करते झगड़ा
अशैक्षणिक स्टाफ महेंद्र जांगिड़, क्षितिज (परिवर्तित नाम) ने बताया कि एक दर्जन से अधिक छात्रों का समूह बुलेट, पल्सर सहित अन्य पावर बाइक इस रोड पर दौड़ाते हैं। जिसकी वजह से पैदल चलने वाले कई छात्र चोटिल हो चुके हैं। वहीं, कैम्पस में खड़ी कारों से टकरा जाते हैं। जिसकी वजह से कई वाहनों को नुकसान पहुंच चुका है। इन्हें रोकने-टोकने पर मारपीट पर उतारु हो जाते हैं। गाली-गलौच करते हुए झगड़ा करने लगते हैं। वहीं, पथ-वे में लगे पत्थर उखड़ गए। सबसे ज्यादा छात्राएं परेशान थी। 

स्टंट की होड़ में चोटिल हो चुके छात्र
कॉलेज स्टाफ प्रभुलाल ने बताया कि कॉलेज परिसर में डी-पार्क बना है। जिसके सहारे करीब तीन सौ मीटर का पथ-वे है। इसके ठीक सामने हरिटेज भवन है। इस रास्ते का उपयोग विद्यार्थी व शिक्षक साइंस से आर्ट्स कॉलेज की ओर जाने के लिए करते हैं। वहीं, खेल मैदान तक पहुंचने के लिए भी यही मार्ग है। जिस पर कुछ छात्र पावर बाइक पर फर्राटा भरते हुए स्टंट दिखाते हैं। जिसकी वजह से पैदल चलने वाले विद्यार्थी हादसे से आशंकित रहते थे। पूर्व में स्टंट दिखाने के फेर में कई छात्र चोटिल भी हो चुके हैं। 

कानफोडू आवाज से पढ़ाई प्रभावित
प्रथम वर्ष के छात्र मारू, सीनू व कैलाश ने बताया कि हेरिटेज भवन के पास फिजिक्स व मैथ्स की कक्षाएं संचालित होती हैं। कुछ छात्रों का समूह मोर्डिफाइड बाइक लेकर पथवे पर स्टंट करते हैं, बाइक दौड़ाते वक्त साइलेंसर की कानफोडू आवाज से क्लास में पढ़ नहीं पा रहे थे। इन छात्रों के साथ बाहरी युवकों का आना जाना लगा रहता था। इन्हें मना करने पर मारपीट पर उतारु रहते हैं। ऐसे में प्राचार्य व शिक्षकों से शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने एक्शन लेते हुए बेरीकेड्स लगवा दिए। इसके बाद बाइकों का शोर-शराबा थमने से विद्यार्थियों को राहत मिली। 

Read More प्रदेश में सड़क विकास का नया अध्याय : रिकॉर्ड निर्माण, बढ़ी कनेक्टिविटी और तेज रफ्तार विकास

पार्क में बैठ नहीं पाते थे स्टूडेंट्स
छात्रा मोनिका नायर, आंचल प्रजापति (परिवर्तित नाम) ने बताया कि बाइकों पर फर्राटा भरते छात्र हो-हल्ला मचाते थे। अपशब्दों का इस्तेमाल करते थे। जिसकी वजह से छात्राएं डी-पार्क में नहीं बैठ पाती थी। कॉलेज आने से पहले सोचना पड़ता था। शोर-शराबा अधिक होने से पढ़ाई में व्यवधान होता है। ऐसे में प्राचार्य से शिकायत की। कॉलेज प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने से राहत मिली।

Read More मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी-8 का सफल रेस्क्यू : साठ घंटे बाद कनकटी ट्रैंकुलाइज, पकड़ कर एनक्लोजर में वापस छोड़ा

हादसे का डर व पढ़ाई हो रही थी बाधित
महाविद्यालय परिसर में पथ-वे पर कुछ छात्र पावर बाइक को स्पीड से दौड़ाते थे, उनमें स्टंट दिखाने की होड़ लगी रहती थी। पथवे में महंगे पत्थर लगे हैं, वो भी जगह-जगह से उखड़ गए। शोर-शराबे के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। विद्यार्थियों की भी लगातार शिकायत  मिल रही थी। ऐसे में कार्रवाई करते हुए पथ-वे के दोनों सिरे पर ब्रेरिकेड्स लगाकर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया। व्यवस्था बिगाड़ने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. अरुण कुमार, कार्यवाहक प्राचार्य, गवर्नमेंट कॉलेज कोटा

Read More दरगाह के निकट मिला मृत गोवंश, हिन्दू संगठनों का हंगामा, आरोप- दरगाह में घुसने पर लाठी से मारा, जिससे हुई मौत 

पथ-वे पर छात्रों के स्पीड से बाइक दौड़ाने व स्टंट करने की शिकायते मिली थी। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ हादसे की भी आशंका लगी रहती थी। ऐसे में कार्रवाई करते हुए बेरिकेड्स लगाए हैं। साथ ही विद्यार्थियों को नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है। 
- प्रो. रोशन भारती, प्राचार्य, गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
घने कोहरे और खराब दृश्यता से दिल्ली, चंडीगढ़ व पटना समेत कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयर...
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत