न्यास मंडल की बैठक में विकास कार्यों का किया अनुमोदन
अगस्त के दूसरे सप्ताह में रिवरफ्रंट के उद्घाटन की संभावना
अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में उम्मीद है कि मुख्यमंत्री द्वारा समय दिए जाने पर लोकार्पण समारोह आयोजित किए जा सकेंगे।
कोटा। नगर विकास न्यास मंडल की 202 वीं बैठक शुक्रवार को नगर विकास न्यास के मीटिंग हॉल में संपन्न हुई। नगर विकास न्यास चेयरमैन कलेक्टर ओपी बुनकर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । विभिन्न एजेंडो पर निर्णय कर अनुमोदन किया गया। शहर में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा के साथ विभिन्न समाजों को आवंटित की गई भूमि, पुनर्वास योजनाओं, न्यास की योजनाओं की लॉटरी ,आवंटन सहित अन्य एजेंडो पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। बैठक के बाद कलेक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि कोटा में विकसित किए गए विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल चंबल रिवर फ्रंट, ऑक्सीजोन पार्क का कार्य अंतिम चरण में है।
अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में उम्मीद है कि मुख्यमंत्री द्वारा समय दिए जाने पर लोकार्पण समारोह आयोजित किए जा सकेंगे। बैठक में सचिव राजेश जोशी, उपसचिव चंदन दुबे ,ताहिर मोहम्मद, भावना सिंह ,मुख्य लेखा अधिकारी टीपी मीणा, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, मनोज सोनी,उपाधीक्षक आशीष भार्गव, नगर नियोजक महावीर मीणा सहित न्यास अधिकारी मौजूद रहे।
Comment List