संशोधित एमपीकेसी ERCP परियोजना के लिए होगा ड्रोन सर्वे : कंपनी एक साल में देगी रिपोर्ट, ईआरसीपीसीएल ने कार्य के लिए जारी किया टेंडर
यह कार्य एक साल के लिए सौंपा जाएगा
परियोजना के प्रथम चरण के फेज-1 के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों का ड्रोन सर्वे सुनिश्चित करेगा कि निर्माण के दौरान क्षेत्र की भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थिति को बेहतर तरीके से समझा जा सके।
जयपुर। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के तहत संशोधित पार्वती-कालीसिंघ-चंबल (पीकेसी) परियोजना में ड्रोन सर्वे की योजना बनाई गई है। ईआरसीपीसीएल ने इस कार्य के लिए टेंडर जारी किया है, जो 12 मार्च को खोला जाएगा। इस सर्वे का उद्देश्य परियोजना में बनने वाले कृत्रिम जलाशयों, बैराजों, बांधों और जलमग्न क्षेत्रों का विस्तृत अध्ययन करना है। ईआरसीपीसीएल इस ड्रोन सर्वे पर करीब 10 लाख रुपए खर्च करेगा। ठेका कंपनी को यह कार्य एक साल के लिए सौंपा जाएगा।
परियोजना के प्रथम चरण के फेज-1 के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों का ड्रोन सर्वे सुनिश्चित करेगा कि निर्माण के दौरान क्षेत्र की भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थिति को बेहतर तरीके से समझा जा सके। यह कदम परियोजना को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए उठाया गया है। इससे क्षेत्र में जल संकट कम करने और सिंचाई सुविधाओं में सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा।
Comment List