खेत जलमग्न, फसलें तबाह : किसानों में घोर निराशा, पिछले दो दिन से लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

तेज हवाओं से आड़ी पड़ी धान की फसल, खेतों में पककर तैयार सोयाबीन भी नष्ट

खेत जलमग्न, फसलें तबाह : किसानों में घोर निराशा, पिछले दो दिन से लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

सरसों का बीज गलने से रबी की फसलों के भी नष्ट होने की आशंका ।

 इटावा। इटावा सहित क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई वहीं किसानों को केवल निराशा ही मिली।  रविवार को शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। दोपहर 3 बजे बाद शुरू हुआ बारिश के दौर इस कदर था कि तेज हवाओं के साथ बिजलियां कड़क रहीं थीं। वहीं मूसलाधार बारिश के चलते जगह जगह पानी भर गया। जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया।  क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों के अरमानों को चूर चूर कर दिया है। क्षेत्र में इस समय सोयाबीन की फसलें कटी व पकी हुई खेतों में खड़ी हुई हैं। वह पूरी तरह खराब हो गई है। वहीं धान की फसल में  हवाओं के चलने के कारण आड़ी पड़ गई हैं। जिससे काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही अधिकांश किसानों ने रबी की फसल को लेकर खेतों में सरसों की बुवाई की थी वह भी खराब हो गई जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। 

क्षेत्र में टूटा 30 साल पुराना रिर्कार्ड 
किसानों का कहना था कि इस बार बारिश ने करीब 30 वर्ष पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया ओर अतिवृष्टि से उड़द व तिल्ली की फसलें तो पहले ही पूरी तरह खराब हो गई थी। सोयाबीन व धान की फसल भी कुछ खराब हो गई थी लेकिन थोड़ी बहुत बची हुई थी। लेकिन इस बारिश के बाद सोयाबीन की फसलें भी पूरी तरह खराब हो गई। 

साहूकारों के सामने हाथ पसारने को मजबूर किसान
किसानों का सब कुछ बर्बाद हो गया है अब किसानों के सामने मजबूरी है कि आगामी फसलों की बुवाई के लिए उनको इंतजाम करना पड़ेगा। इसके लिए किसानों को साहूकारों से कर्ज लेने के अलावा कोई चारा नहीं है। 

सरसों की करनी पड़ेगी दुबारा बुवाई
किसान चंद्रप्रकाश मीना, नंदराम नागर, केसरीलाल नागर, रामावतार मीना, दौलतराम सहित अनेक किसानों ने बताया कि इस बारिश से सोयाबीन की फलिया खेत में ही टूटकर गिर जाएगी। वहीं धान की फसल भी आड़ी पड़ने से काफी नुकसान हुआ है। जिन किसानों ने सरसों की बुवाई की थी उन्हें भी दुबारा बुवाई करनी पड़ेगी। 

Read More  चार्जिंग पॉइंट ने रोका कोटा में ई बसों का करंट, बस स्टॉप का 30 फीसदी ही हुआ काम

समय पर नहीं मिलता फसल बीमा योजना का लाभ 
किसानों ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तो किसानों के लिए चला रखी है। लेकिन समय रहते हुए फसल खराबे का क्लेम नहीं मिल पाता जिसके चलते किसानों को समय पर राहत नहीं मिल पाती। फसल खराबे के क्लेम किसानों को डेढ़ दो वर्ष बाद मिलते हैं। जब तक किसानों को सब कुछ निकल जाता है। फसल चक्र के साथ ही किसानों को फसल खराबे का बीमा कम्पनियां द्वारा क्लेम दिया जाए । लेकिन न किसानों को समय रहते बीमा क्लेम मिलता ओर न ही आदान अनुदान राशि मिलती जिसके चलते किसानों को अपना इंतजाम खुद करना पड़ता है। 

Read More पंत की अध्यक्षता में होगी कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज की बैठक : टेक्नोलॉजी इन गवर्नेंस का विशेष प्लान तैयार, मुख्य सचिव की मौजूदगी में 10 को होगा मंथन

खेतों में खड़ी व कटी फसलों में पानी भर गया। जिससे फसलें पूरी तरह खराब हो गई। 
-ओम प्रकाश मीना, सरपंच, विनायका  

Read More हरमाड़ा हादसे के बाद परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई : अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों पर चला शिकंजा, आधा दर्जन वाहनों के बनाए चालान

अठारहवां क्षेत्र में अतिवृष्टि से सोयाबीन व उड़द की फसलें खराब हो गई थीं। अब किसानों ने 5-7 दिन पहले सरसों की फसल की बुवाई की थी, लेकिन बेमौसम बारिश ने सब कुछ नष्ट कर दिया है। 
-लोकेंद्र सिंह, सरपंच, बालूपा  

बेमौसम बारिश के चलते खरीफ की सोयाबीन की फसल व रबी की बुवाई की गई सरसों की फसल खराब हुई है। 
-हंसराज मीना, सहायक कृषि अधिकारी, इटावा

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत