खेत जलमग्न, फसलें तबाह : किसानों में घोर निराशा, पिछले दो दिन से लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

तेज हवाओं से आड़ी पड़ी धान की फसल, खेतों में पककर तैयार सोयाबीन भी नष्ट

खेत जलमग्न, फसलें तबाह : किसानों में घोर निराशा, पिछले दो दिन से लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

सरसों का बीज गलने से रबी की फसलों के भी नष्ट होने की आशंका ।

 इटावा। इटावा सहित क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई वहीं किसानों को केवल निराशा ही मिली।  रविवार को शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। दोपहर 3 बजे बाद शुरू हुआ बारिश के दौर इस कदर था कि तेज हवाओं के साथ बिजलियां कड़क रहीं थीं। वहीं मूसलाधार बारिश के चलते जगह जगह पानी भर गया। जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया।  क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों के अरमानों को चूर चूर कर दिया है। क्षेत्र में इस समय सोयाबीन की फसलें कटी व पकी हुई खेतों में खड़ी हुई हैं। वह पूरी तरह खराब हो गई है। वहीं धान की फसल में  हवाओं के चलने के कारण आड़ी पड़ गई हैं। जिससे काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही अधिकांश किसानों ने रबी की फसल को लेकर खेतों में सरसों की बुवाई की थी वह भी खराब हो गई जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। 

क्षेत्र में टूटा 30 साल पुराना रिर्कार्ड 
किसानों का कहना था कि इस बार बारिश ने करीब 30 वर्ष पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया ओर अतिवृष्टि से उड़द व तिल्ली की फसलें तो पहले ही पूरी तरह खराब हो गई थी। सोयाबीन व धान की फसल भी कुछ खराब हो गई थी लेकिन थोड़ी बहुत बची हुई थी। लेकिन इस बारिश के बाद सोयाबीन की फसलें भी पूरी तरह खराब हो गई। 

साहूकारों के सामने हाथ पसारने को मजबूर किसान
किसानों का सब कुछ बर्बाद हो गया है अब किसानों के सामने मजबूरी है कि आगामी फसलों की बुवाई के लिए उनको इंतजाम करना पड़ेगा। इसके लिए किसानों को साहूकारों से कर्ज लेने के अलावा कोई चारा नहीं है। 

सरसों की करनी पड़ेगी दुबारा बुवाई
किसान चंद्रप्रकाश मीना, नंदराम नागर, केसरीलाल नागर, रामावतार मीना, दौलतराम सहित अनेक किसानों ने बताया कि इस बारिश से सोयाबीन की फलिया खेत में ही टूटकर गिर जाएगी। वहीं धान की फसल भी आड़ी पड़ने से काफी नुकसान हुआ है। जिन किसानों ने सरसों की बुवाई की थी उन्हें भी दुबारा बुवाई करनी पड़ेगी। 

Read More मदन राठौड़ के बेटे की शादी में जानें से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने सुना पीएम मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम, जानें क्या कहा?

समय पर नहीं मिलता फसल बीमा योजना का लाभ 
किसानों ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तो किसानों के लिए चला रखी है। लेकिन समय रहते हुए फसल खराबे का क्लेम नहीं मिल पाता जिसके चलते किसानों को समय पर राहत नहीं मिल पाती। फसल खराबे के क्लेम किसानों को डेढ़ दो वर्ष बाद मिलते हैं। जब तक किसानों को सब कुछ निकल जाता है। फसल चक्र के साथ ही किसानों को फसल खराबे का बीमा कम्पनियां द्वारा क्लेम दिया जाए । लेकिन न किसानों को समय रहते बीमा क्लेम मिलता ओर न ही आदान अनुदान राशि मिलती जिसके चलते किसानों को अपना इंतजाम खुद करना पड़ता है। 

Read More अब तक जारी नहीं हो सका बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम : कार्मिकों के अतिरिक्त कार्य के बहिष्कार का दिखने लगा असर, परीक्षा केन्द्रों के मिनिट्स भी जारी नहीं हुए 

खेतों में खड़ी व कटी फसलों में पानी भर गया। जिससे फसलें पूरी तरह खराब हो गई। 
-ओम प्रकाश मीना, सरपंच, विनायका  

Read More दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग बना किलर रोड : ट्रक और ईको गाड़ी की भीषण भिड़ंत, 4 की मौत

अठारहवां क्षेत्र में अतिवृष्टि से सोयाबीन व उड़द की फसलें खराब हो गई थीं। अब किसानों ने 5-7 दिन पहले सरसों की फसल की बुवाई की थी, लेकिन बेमौसम बारिश ने सब कुछ नष्ट कर दिया है। 
-लोकेंद्र सिंह, सरपंच, बालूपा  

बेमौसम बारिश के चलते खरीफ की सोयाबीन की फसल व रबी की बुवाई की गई सरसों की फसल खराब हुई है। 
-हंसराज मीना, सहायक कृषि अधिकारी, इटावा

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिका में घर में लगी आग : भारतीय छात्रा की मौत, स्नातकोत्तर की कर रही थी पढ़ाई  अमेरिका में घर में लगी आग : भारतीय छात्रा की मौत, स्नातकोत्तर की कर रही थी पढ़ाई 
अल्बानी पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि उनके कर्मी और अल्बानी दमकल विभाग ने 4 दिसंबर की सुबह...
ग्लोबल एनर्जी लीडर्स समिट : हीरालाल नागर ने रखा प्रदेश के एनर्जी सेक्टर के विकास का रोडमैप, कहा- नवीकरणीय एवं सौर ऊर्जा की उपलब्धि है मिसाल
गोवा में क्लब में फटा सिलेंडर : आग लगने से कई लोगों की मौत, मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए देने की घोषणा 
वन सेवा के अधिकारी पर फर्जी दिव्यांगता का आरोप : सेवाकाल में सिस्टम का दुरूपयोग, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
नकली दवाईयों का जखीरा पकड़ा : फर्म से 3 करोड़ की दवाईयां जब्त, नहीं लिया लाइसेंस
प्रशांत महासागर में 1,300 मीटर गहराई में मिली सोने-चांदी की खानें : रोबोट ने दुर्लभ और रहस्यमय चीजें ढूंढ़ी, चट्टानों के लिए टुकड़े 
भाजपा ने किए थो बड़े मगरमच्छ पकड़ने के वादे : लोगों को भ्रमित कर के वोट लेना जानते हैं, डोटासरा ने कहा- अब जेल भेजने की दे रहे धमकी