गैस उपभोक्ता घर बैठे कर सकते हैं ई-केवाईसी

अगर आप गैस की केवाईसी के लिए परेशान हैं तो यह खबर पढ़ें

गैस उपभोक्ता घर बैठे कर सकते हैं ई-केवाईसी

एलपीजी गैस ई-केवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ता के पास आधार नंबर, एलपीजी आईडी या पासबुक एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।

कोटा। भारत सरकार के तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रत्येक गैस उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है। इसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तय की है। ऐसे में शहर की गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं की रोजाना भीड़ उमड़ रही है। ई-केवाईसी के लिए उपभोक्ताओं के साथ गैस एजेंसी संचालकों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जबकि गैस उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी के अन्य विकल्प भी मौजूद हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में उपभोक्ता इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उपभोक्ता बिना परेशानी के घर बैठे भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर भी ई केवाईसी करवा सकते हैं। एलपीजी गैस ई-केवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ता के पास आधार नंबर, एलपीजी आईडी या पासबुक एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।

इन स्टेप से कर सकते हैं ई-केवाईसी
- सबसे पहले एलपीजी गैस की आॅफिशयल वेबसाइट www.mylpg.in पर जाना है। 
- इसके बाद भारत, इंडेन और एचपी गैस तीनों के आॅप्शन दिखाई देंगे। उपभोक्ता के पास जिस कंपनी का सिलेंडर है उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुलेगा। दूसरे पेज में जिस कंपनी में आपका कनेक्शन है उसे कंपनी के संबंधित सभी जानकारी दी गई है। ऊपर ही ऊपर र्रॅल्ल ्रल्ल और न्यू यूजर पर क्लिक करें।
- अगर आप नए यूजर हैं तो न्यू यूजर पर क्लिक करें अगर आपका पहले से गैस कनेक्शन है तो साइन इन करें।
- साइन इन पर क्लिक करते ही मोबाइल नंबर डालने का आॅप्शन मिलेगा, जो मोबाइल नंबर आपके गैस कनेक्शन से लिंक है और वह मोबाइल नंबर डालें। फिर कैप्चा कोड डालकर सर्च करें।
- लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी डालकर लॉगिन करें, लॉगिन हो जाने के बाद इस तरह का होम पेज खुलेगा। 
- होम पेज पर गैस कंपनी के संबंधित सभी आप्शन उपलब्ध है। अब यहां पर किसी नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर पहले से कनेक्शन है तो ई-केवाईसी कर सकते हैं।
- यहां पर सभी सर्विस में से ई-केवाईसी सर्विस देखें, ई-केवाईसी सर्विस के साथ-साथ सब्सिडी चेक आॅप्शन पर क्लिक करके अभी तक मिली सब्सिडी भी चैक कर सकते हैं।
- ई-केवाईसी आॅप्शन पर क्लिक करते ही अगर पहले से आधार लिंक है तो ई-केवाईसी आॅलरेडी डन शो करेगा, अगर पहले से ई-केवाईसी नहीं है तो आधार नंबर डालकर सबमिट करें।
- आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी डालकर सबमिट करें। इसके बाद आधार ई-केवाईसी हो जाएगी।

ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?
एलपीजी गैस कनेक्शन में ई-केवाईसी सरकार द्वारा जरूरी इसलिए किया गया है कि अब सरकार द्वारा सब्सिडी का पैसा आधार बेस भेजा जाएगा यानी फॉर्म में दिए गए अकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड में पैसे नहीं डाले जाएंगे। अब सरकार सब्सिडी का पैसा आधार लिंक बैंक खाते में जारी करेगी। इसलिए गैस कनेक्शन में आधार लिंक ई-केवाईसी से किया जाएगा और आधार लिंक होने के बाद सरकार सब्सिडी का पैसा आधार में भेजेगी। इसलिए भारत सरकार द्वारा सभी गैस कनेक्शन धारकों को आधार ई-केवाईसी जरूरी बताया है।

भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपभोक्ताओं की ई-मित्र केन्द्रों पर ई-केवाईसी की जा रही है। इस विकल्प का कई लोगों को जानकारी नहीं है। ई-मित्र केन्द्रों पर किसी अन्य काम से आने वाले लोगों को इस बारे में बता रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को कतारों में नहीं लगना पड़े।
- नितिन श्रंगी, ई-मित्र संचालक, छावनी 

Read More ओबीसी कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह : जूली ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- राज्य की भाजपा की सरकार कर रही लोकतंत्र का हनन

एलपीजी गैस की आॅफिशल वेबसाइट पर ई-केवाईसी का विकल्प मौजूद है। इस वेबसाइट के माध्यम से गैस उपभोक्ता घर बैठे ही मोबाइल व लेपटॉप से आॅनलाइन स्टेप पूरा कर आसानी से ई-केवाईसी कर सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। 
- अरविंद गुप्ता, अध्यक्ष हाड़ौती एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन

Read More महिला के जैकेट से गिरी नोटों की गड्डी लेकर फरार : 50 हजार लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार हुए बरामद

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा