असर खबर का - 20 करोड़ से सुधरेगी कोटा उत्तर और दक्षिण निगम के मुक्तिधाम की दशा

सौंदर्यीकरण, पुनर्विकास और मूलभूत सुविधाओं का होगा विस्तार

असर खबर का - 20 करोड़ से सुधरेगी कोटा उत्तर और दक्षिण निगम के मुक्तिधाम की दशा

सभी मुक्तिधामों को एक जैसा मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण द्वारा शहर के छोटे-बड़े 49 मुक्तिधामों में पुनर्विकास  व सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाएंगे। यह कार्य 20 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किए जाएंगे। जिनमें बैठने की व्यवस्था, शेड, पाथे, जल व विद्युत सुविधा जैसे मूलभूत ढांचे का विस्तार किया जाएगा। नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अशोक कुमार  त्यागी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर गत माह हुई नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में इन कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए थे। उन्हीं निर्देशों की पालना में मुक्तिधामों का सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। 

उत्तर क्षेत्र के 42 मुक्तिधाम के लिए 11.80 करोड़ स्वीकृत
नगर निगम कोटा उत्तर क्षेत्र के 42 मुक्तिधामों के लिए 11.802 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इनमें वार्ड 12 के कंसुआ, वार्ड 19 के ग्राम अर्जुनपुरा, छोटी बोरखण्डी, झालीपुरा, मानपुरा, दसलाना, जगन्नाथपुरा और बड़ी बोरखण्डी, वार्ड 20 के रोटेदा  चंद्रसेल, वार्ड 42 के काला तालाब, 43 के सोगरिया,17 के रायपुरा, राजनगर, धाकड़खेड़ी, कंवरपुरा, उम्मेदगंज, 18 के नया नोहरा, हाथीखेड़ा, देवली अरब  हनुमतखेड़ा, 57 के नयापुरा, वार्ड 49 के सीएडी वेस्ट प्लान्ट के पास मरडिया बस्ती, 70 के पुरानी कुन्हाड़ी,10 के मन्ना कॉलोनी, 22 के भदाना, 48 के खेड़ली फाटक, 66 के गांवड़ी,वार्ड 1 के शंभुपुरा(गुर्जर) शमशान, भील शमशान, बड़गांव, गोधर्वनपुरा, गिरधरपुरा, वार्ड 2 के हनुमान काली बस्ती, वार्ड 29 के नान्ता डिस्पेंसरी के पास  गणेशपाल, वार्ड 31 के बजरंगपुरा, वार्ड 32 के इकबाल चौक, वार्ड 30 के करणी नगर पत्थर मंडी नान्ता में 11.77 करोड़ से विकास कार्य होंगे। इसके अलावा वार्ड 54 रामपुरा के मुक्तिधाम का विकास कार्य केडीए द्वारा किया जा रहा है।   

दक्षिण के 7 मुक्तिधामों पर खर्च होंगे 7.89 करोड़
नगर निगम दक्षिण क्षेत्र के 7 मुक्तिधामों के लिए  7.89 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।  वार्ड 43 छावनी, वार्ड 63 केशवपुरा, वार्ड 10 जगपुरा, वार्ड 6 टेगौर नगर, वार्ड 38 विज्ञान नगर, वार्ड 9 रानपुर और वार्ड 35 के अन्नतपुरा क्षेत्र में स्थित मुक्तिधाम में कुल 7.89 करोड़ से विकास कार्य कराए जाएंगे। आयुक्त त्यागी ने बताया कि  इन स्थानों पर शेड, पाथे, चबूतरे, विद्युत और जल सुविधाओं के साथ बैठने की व्यवस्था वि कसित की जाएगी। 14 जुलाई को इन कार्यों के लिए टेंडर खोले जाएंगे और अगले 4 से 6 महीने में सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

नवज्योति ने किया था प्रकाशित
गौरतलब है कि मुक्तिधामों के बारे में दैनिक नव’योति ने समाचार प्रकाशित किया था। समाचार पत्र में 3 अप्रैल को पेज 3 पर ‘पार्क केडीए सुधारेगा, मुक्तिधामों को नगर निगम’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार  में शहर के मुक्तिधामों की बदहाली को दर्शाया गया था। उस समय कोटा उत्तर आयुक्त अशोेक त्यागी ने बताया था कि शहर के सभी मुक्तिधामों को दशा को नगर निगम सुधारेगा। सभी मुक्तिधामों को एक जैसा मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। 

Read More दिल्ली महारैली तैयारियों को लेकर जयपुर कांग्रेस की बैठक कल पीसीसी मुख्यालय पर बैठक

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश