अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का पदार्फाश, एक गिरफ्तार

एक दर्जन कारों की चोरी करना स्वीकारा , 6 चोरी की कारे बरामद

अंतरराज्यीय  चौपहिया वाहन चोर गिरोह का पदार्फाश, एक गिरफ्तार

चोर की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी।

कोटा। भीमगंजमंडी पुलिस ने गुरुवार को अंतरराज्यीय चौपहिया वाहन चोर गिरोह का पदार्फाश करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया वहां से रिमांड पर सौंपा गया है। आरोपी से अन्य वाहनों की चोरी के मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने चोर की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। टोंक  निवासी आरोपी इस्लाम  उर्फ असलम उर्फ बग्गा की निशानदेही से चोरी की आधा दर्जन कारों को बरामद किया है। आरोपी ने राज्य के विभिन्न जिलों से एक दर्जन कारों की चोरी करना स्वीकार किया। 

पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोटा शहर में कारों की चोरी के मामले बढ़ रहे थे। शहर के समस्त पुलिस थानाधिकारियों को  आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पाबंद किया गया था। इस पर एएसपी दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में  टीम बनाई और आरोपी को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2024  को  लक्ष्मीनारायण तंवर पुत्र नरपत सिंह ने भीमगंजमंडी में रिपोर्ट दी थी कि  फ्लैट के सामने खड़ी उनकी ऑल्टो कार को   अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने मामले में धारा 379 चोरी का मुकदमा  दर्ज किया गया। इसी प्रकार से 10 फरवरी 2024 को गौरव चीता की खेड़ली फाटक तथा 7 जून को परिवादी अर्जुन सिंह हाडा़ की मैन रोड  के पास से कार चोरी हो गई थी। पांच महीने में एक ही थाना क्षेत्र से तीन कारों के चोरी होने की घटनाओं को गंभीरता से लिया और आरोपी की तलाश करने व मामले को ट्रेस करने के लिए टीम को कोटा से बाहर भेजा। उन्होंने बताया कि मामले में टीम ने दस साल पुराने चालानशुदा बदमाशों को डिटेन कर उनसे पूछताछ की तथा अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की गई। घटना मामले में आसपास के लोगों से  पूछताछ की  तथा सीसीटीवी फुटैज को चेक किया उसके आधार पर आरोपी इस्लाम उर्फ अस्लम उर्फ बग्गा को गिरफ्तार किया । आरोपी ने पूछताछ के दौरान दो ऑल्टो कार कोटा शहर व एक कार बूंदी जिले से और तीन कारें भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र से चुराना कबूल किया। आरोपी के पास से आधा दर्जन कारों को बदामद किया गया । 
 
वाहनों की पहले रैकी करता 
 आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का आदी है उसे अधिक पैसों की आवश्यकता होने के कारण कारों को चुराता था और चोरी की गई कारों के चेसिस नंबर को घिसकर मिटाकर कोटा  व अन्य शहरों में बेच देता था। वह इन कारों को बेचने की फिराक में था। वह सुनसान जगहों पर कोटा व अन्य शहर के वाहनों की पहले रैकी करता और फिर मौका पाकर मास्टर की से स्टार्ट कर चोरी कर  ले जाता था। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश