कोटा उत्तर वार्ड 11- स्थानीय रहवासी लगा रहे जनप्रतिनिधियों के चक्कर, जिम्मेदार अधिकारी मौन

गली नं. 3 में हर बारिश बनती है आफत, रोजमर्रा के काम प्रभावित

कोटा उत्तर वार्ड 11- स्थानीय रहवासी लगा रहे जनप्रतिनिधियों के चक्कर, जिम्मेदार अधिकारी मौन

डिवाइडर बने बाधा, पार्क और सामुदायिक भवन का अभाव

कोटा। शहर के उत्तर कोटा वार्ड 11 समस्याओं का झाला बना हुआ है। वार्डवासियों के अनुसार गांधी कॉलोनी अधिकतर नाले खुले पड़े है। नालियों में पानी की निकासी सही नहीं होने पर ओवरफ्लो हो जाती है। सड़कों पर जलभराव हो जाताहै। वार्ड की गली नं. तीन में बारिश के दिनों पीछे की तरफ बने नाले के पानी से जलभराव की समस्या हो जाती है। वहां के निवासियों को रोजमर्रा की वस्तुएं लेने के लिए भी पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। बारिश के दिनों में तो पानी घरों में घुस जाता है। वार्ड की ली नं. 7 में बड़ा गड्डा होने के कारण रात्रि में आए दिन हादसे होते रहते है। राहगीर व वाहनचालकों को चोटिल होने का खतरा बना रहता है। सड़कों पर बने डिवाइडर ज्यादातर ऊंचे होने के कारण बाइक सवार व चौपहिया वाहनों को काफी दिक्कत आती है। वार्ड की कॉलोनियों में पार्क की भी व्यवस्था नहीं है और ना ही सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम के लिए सामुदायिक भवन भी बना हुआ नहीं है।

वार्ड एरिया
मण्डीपाडा चित्रेष नगर, महात्मा गांधी कॉलोनी, खारी बावडी, सुमन नगर, पार्वती पुरम, शिवालय विहार, श्रीजी विहार, रेल विहार कॉलोनी, कृषि फार्म का क्षेत्र शामिल है।

घर के बाहर सड़क पर होता है जलभराव
वार्ड की शाहीना खान ने बताया कि बारिश के दिनों घर की बाहर सड़क पर तीन से चार फीट पानी भरने से रोजमर्रा के कार्य बाधित हो जाते है। इस बारे में जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। घर के पास ही बह रहा नाला में इतनी गंदगी रहती है कि कई बार ओवरफ्लो होकर पानी सड़कों पर इकट्ठा हो जाता है। वहीं गली की ढलान भी नीचे की तरह होने से पानी घरों के अंदर घुस जाता है। इस वजह से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

वार्ड में नहीं है पार्क, सामुदायिक भवन
स्थानीय निवासी अख्तर हुसैन ने बताया कि वार्ड में बच्चों के खेलने के पार्क भी नहीं है। धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सामुदायिक भवन भी नहीं है। बच्चों को खेलने के लिए अन्य वार्ड में बने पार्कों में जाना पड़ता है। वार्ड में नाले खुले पड़े है तथा मवेशियों का घिरने का डर बना रहता है।

Read More यात्री का सिर फोड़ने वाले चालक पर होगा मुकदमा दर्ज, एमडी ने दिए निर्देश

कॉलोनी में नालियां अवरुद्ध
कॉलोनी की गली नं. 3 के निवासी मोहम्मद निसार व रामप्रताप ने बताया कि यहां हर वक्त नालियां अवरूद्ध रहती है। नालियों में पानी की निकासी व्यवस्था सही नहीं होने से पानी घरों के बाहर सड़क पर फैल जाता है। गंदे पानी से आए दिन दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। पार्षद भी 5 नं. गली में ही रहते है लेकिन वो कभी 3 नं. गली में झांकते तक नहीं है। बारिश के दिनों में हालत और ज्यादा खराब हो जाती है। सड़कों पर जलभराव होने से रूटिन काम भी प्रभावित हो जाते है।

Read More टीकाराम जूली का भाजपा सरकार पर हमला : 2 साल में नहीं किया कोई काम, जनता के पैसे को जश्न में लुटाएंगे

चूने वाले भट्टे बाबा मंदिर के चारों तरफ कचरे का अंबार
कॉलोनीवासी निवासी आकाश वर्मा ने बताया कि यहां वर्षों पुराना मंदिर बना हुआ है। मंदिर की सार-संभाल नहीं होने से अव्यवस्थाओं का शिकार हो रखा है। मंदिर में दर्शन करने के बाद परिक्रमा तक नहीं लगा सकते है। परिक्रमा वाले परिसर में जंगली झाड़ियां उगी हुई है। मंदिर में बनी सीढिंयों पर बड़ी-बड़ी बेलों का झाल फैला हुआ है। मंदिर के सामने पड़े खाली प्लॉट कचरा प्वांइट बना हुआ है।

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय : दिया कुमारी और झाबर सिंह ने की सुनवाई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

इनका कहना है
हमारे वार्ड में कोई समस्या नहीं है। हमारे वार्ड में नालियों की बढ़िया सफाई होती है। वार्ड को लेकर स्थानीय निवासियों को कोई शिकायत नहीं है।
 -रचना शर्मा, वार्ड पार्षद 11

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प