कोटा उत्तर वार्ड 21- सीवरेज को खोदी सड़कें दे रही अब तक गड्ढे

मुख्य सड़क पर लगा कचरे का ढेर : टिपर के साथ नहीं आ रहा हेल्पर, रात में बेसहारा पशुओं का जमावड़ा

कोटा उत्तर वार्ड 21- सीवरेज को खोदी सड़कें दे रही अब तक गड्ढे

नालियों की निकासी व्यवस्था सही नहीं होने के कारण पानी सड़कों पर फैल जाता है।

कोटा। नगर निगम कोटा उत्तर वार्ड 21 के रहवासी पिछले कई सालों से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। वार्ड की अधिकांश कॉलोनियां सड़कें क्षतिग्रस्त हो रखी हैं। सड़कों के किनारे कचरे का ढेर लगा हुआ है। कचरा इकट्ठा करने वाले डीपर भी समय पर नहीं आ रहे है और ना ही हेल्पर उनके साथ आते है। रात के समय सड़कों पर बेसहारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। रिद्धि-सिद्धी कॉलोनी में पिछले कई महीनों से सीवरेज कार्य के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत का कार्य आज तक नहीं हो पाया है। कॉलोनियों में रोड लाइट होने के बावजूद जलती नहीं है। एक बार कॉलोनियों में सीसी सड़क बनी थी लेकिन सीवरेज के कार्य के चलते सड़कें तोड़ दी गई। उसकी अभी मरम्मत नहीं हो पाई। यहां निवास कर रहे लोगों का कहना है कि मूलभूत सुविधाओं को लेकर आए दिन पार्षद कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद वार्डों का विकास अधूरा है। जिसका खामियाजा रहवासी भुगत रहे है।

वार्ड का एरिया
वार्ड 21 में नया भदाना, बैरवा मौहल्ला, रिद्धि-सिद्धी नगर, सरस्वती कॉलोनी आंशिक भाग, आदर्श कॉलोनी, अम्बेडकर नगर से लेकर जगदम्बा कॉलोनी तक का एरिया शामिल है।

नालियों की निकासी व्यवस्था सही नहीं होने के कारण पानी सड़कों पर फैल जाता है। यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी कचरे की दुर्गंध से परेशानी झेलनी पड़ रही है। वार्ड के मुख्य मार्ग पर कचरे का ढेर लगा हुआ है। कॉलोनीवासी ही अपने स्तर पर सफाई करवाते हैं। बरसात के दिनों में नालियों का और भी बुरा हाल है।  कचरा संग्रहण के लिए टिपर में हेल्पर तक नहीं आते। 
- ओमप्रकाश मीणा

कॉलोनी में बिजली के तार काफी नीचे की ओर झूल रहे हैं। बरसात के दौरान तेज हवा चलने से आपस में तार टकराने से स्पार्किंग होने से शॉर्ट सर्किट व करंट का खतरा बना रहता है। वार्ड में बिजली आपूर्ति बाधित होती रहती है। दिन में कई बार बिजली गुल हो होती है।  
- सुरेंद्र खटीक

Read More 60 लाख की डकैती का ईनामी बदमाश सुमित चन्देला दिल्ली से गिरफ्तार, डकैती में प्रयुक्त पिस्टल और सियाज कार भी बरामद

क्षेत्र के सिद्धी विनायक कॉलोनी समेत कई कॉलोनियों में सीवरेज के लिए खोदी गई सड़कों की आज तक मरम्मत नहीं हो पाई है। कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई। रात के समय घर लौट रहे वाहनचालक भी चोटिल हो रहे है। रात के समय बेसहारा पशुओं का भी जमावड़ा रहता है।       
- देवाशीष सेन

Read More महास्नान के साथ धार्मिक मेला संपन्न, कार्तिक पूर्णिमा पर 4 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ब्रह्म सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी

वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के चलते यहां के निवासियों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। प्रशासन को कई बार अवगत करवाया क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करावें तथा कचरा संग्रहण का डिपर के साथ हेल्पर भी नहीं भेज रहे हैं। कई बार निगम प्रशासन को अवगत करवा चुके है। कार्मिकों का साथ नहीं मिलने के बावजूद भी रहवासियों के काम के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं।     
- संदीप नायक, पार्षद वार्ड 21 बीजेपी

Read More Jaipur Road Accident : 13 लोगों को कुचलकर मारने वाला चालक गिरफ्तार, पुलिस से बोला- मुझसे गलती हो गई

Post Comment

Comment List

Latest News

डेढ़ दशक बाद भी बदहाली में देईखेड़ा पशु चिकित्सालय, न भवन, न चिकित्सक, एक कंपाउंडर के भरोसे चल रहा अस्पताल डेढ़ दशक बाद भी बदहाली में देईखेड़ा पशु चिकित्सालय, न भवन, न चिकित्सक, एक कंपाउंडर के भरोसे चल रहा अस्पताल
स्थानीय पंचायत द्वारा भूमि पट्टा जारी करने में टालमटोल की जा रही है।
भूटान से लौटे मोदी : दिल्ली विस्फोट के घायलों से अस्पताल में की मुलाकात, पीड़ितों ने बयां किया दर्द
जॉर्जिया में विमान क्रैश : हादसे में सवार 20 सैनिकों की मौत, रडार से टूट गया था संपर्क 
कोटा में बना पहला तैरता मगरमच्छ का पिंजरा, देशभर में सुर्खियां बटोर रहा कोटा का नवाचार, झालावाड़ से जयपुर तक ने मांगा कोटा का फ्लोटिंग ट्रैप
Weather Update : पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का राजस्थान में दिख रहा असर, सर्दी बढ़ी ; रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे
‘मस्ती 4’ का धमाकेदार गाना ‘रसिया बलमा’ रिलीज : दिखेगा फिल्म का रंगीन और मस्तीभरे मूड का अंदाज, फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह 
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में डॉ. शाहीन के एक्स हसबैंड का चौकाने वाला खुलासा, जानें क्या है पूरा मामला?