कोटा उत्तर वार्ड 8- सालभर से टूटी सड़कें बनी मुसीबत
बच्चों के खेलने के लिए नहीं है पार्क : नालियां जाम, बीमारियों का खतरा बढ़ा
जगह-जगह गड्ढे और उखड़ी सड़कें लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं।
कोटा। कोटा उत्तर नगर निगम के वार्ड 8 में मूलभूत सुविधाओं के अभाव की वजह से स्थानीय रहवासी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वार्ड क्षेत्र में बच्चों के खेलने से लेकर सफाई, सुरक्षा और सड़कों की स्थिति तक हर जगह अव्यवस्था का माहौल है। गुलाब बाग में सालभर पहले सीवरेज के दौरान खोदी गई सड़के उसी हालात में छोड़ दी जिससे लोग परेशान है। वार्डवासियों का कहना है कि समस्यों के बारे में किसको बताए। चुनाव के समय बड़े-बड़े दावे तो किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है।
आवारा कुत्तों से दहशत
रहवासीयों ने बताया कि आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान ही नहीं हो रहा हैं। कुत्तों के झुंड आए दिन लोगों का पीछा करते हैं। कई बार बच्चों और बुजुर्गों को काटने की घटनाएं भी हो चुकी हैं।
वार्ड का एरिया
जेडीबी कॉलेज, सरस्वती कॉलोनी, अमृत कलश, राजेन्द्र विहार, गुलाब बाग, आकाशवाणी कॉलोनी का क्षेत्र शामिल है।
बच्चों के लिए नहीं मैदान
वार्ड में बच्चों के खेलने के लिए न तो कोई पार्क है और न ही खेल का मैदान। संकरी गलियों में बच्चे खेलने को मजबूर हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जन प्रतिनिधियों ने कई बार वादा किया लेकिन आज तक बच्चों के लिए खेलने की सुरक्षित जगह नहीं बनाई गई।
- एड. बीटा स्वामी, वार्डवासी
सीवरेज के कार्य के बाद जर्जर हुई सड़कें
गुलाब बाग क्षेत्र में सीवरेज लाइन डालने के लिए महीनों पहले सड़कें खोदी गई थीं। काम पूरा होने के बाद उन्हें दुरुस्त किए बिना ही छोड़ दिया गया। जगह-जगह गड्ढे और उखड़ी सड़कें लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है।
- संतोष राठौर, वार्डवासी
सफाई व सुरक्षा की कमी
आकाशवाणी क्षेत्र सहित वार्ड के कई हिस्सों में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है। नालियां चोक रहती हैं। बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था का भी अभाव है। रात में पर्याप्त रोशनी नहीं होने से चोरियां और असामाजिक तत्वों का खतरा बना रहता है।
- शर्मीला सोनी, वार्डवासी
मच्छरों का प्रकोप
खाली पड़े प्लॉटों में बारिश का पानी भरने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। निगम द्वारा न तो समय पर फॉगिंग की जाती है और न ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव। डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
- धर्मपाल अरोड़ा, वार्डवासी
इनका कहना है
वार्ड में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं गई। यदि किसी भी वार्डवासी को समस्या होती है तो उसका समय पर समाधान करवाना मेरी पहली प्राथमिकता रहती है। मैं रोजाना वार्ड का राउंड लगाकर जनता से जुड़ने का प्रयास करता हूं।
- राजेन्द्र सुवालका, पार्षद

Comment List