कोटा उत्तर वार्ड 63 : सफाई व्यवस्था ठप, घरों में घुस रहा गंदा पानी, बदबू और गंदगी से लोगों का जीना हुआ दुश्वार

बदहाल तस्वीर :कचरा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं

कोटा उत्तर वार्ड 63 : सफाई व्यवस्था ठप, घरों में घुस रहा गंदा पानी, बदबू और गंदगी से लोगों का जीना हुआ दुश्वार

समस्याओं को लेकर पार्षद से संपर्क करते हैं तो उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिलता।

कोटा। शहर के उत्तर नगर निगम के वार्ड नंबर 63 की हालत बेहद खस्ता नजर आ रही है। वार्ड में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। जगह-जगह नालियां गंदगी से जाम पड़ी हैं और सालों से उनकी सफाई नहीं की गई है। डडवाड़ा क्षेत्र में बने चैंबरों की कभी भी सफाई नहीं होने से बदबू और गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। स्थानीय निवासी रोजमर्रा की इस परेशानी से तंग आ चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे।

जनता बेहाल, समाधान की राह टेढ़ी
वार्ड नंबर 63 के हालात साफ दिखाते हैं कि सफाई और मूलभूत सुविधाओं के नाम पर नगर निगम केवल कागजी दावे कर रहा है। जमीनी स्तर पर न तो नालियों की सफाई हो रही है और न ही कचरा निस्तारण की कोई व्यवस्था है। हरिजन बस्ती और सब्जी मंडी जैसे क्षेत्रों की दुर्दशा से यह स्पष्ट है कि जिम्मेदारों ने आंखें मूंद ली हैं। अब सवाल उठता है कि आखिर नगर निगम और वार्ड पार्षद इस समस्या का हल कब करेंगे? जनता को हर दिन गंदगी और अव्यवस्था झेलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। नगर निगम प्रशासन और पार्षद को चाहिए कि जनता की आवाज को गंभीरता से सुने और जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था सुधारने के ठोस कदम उठाए, वरना आने वाले समय में वार्डवासियों का आक्रोश आंदोलन का रूप ले सकता है।

वार्ड का एरिया
डडवाड़ा हरिजन बस्ती, विनायक कॉलोनी, विकास कॉलोनी, सुलभ कॉम्पलेक्स, माचिस फैक्ट्री रोड़, दानमल जी का अहाता, सब्जीमण्डी, रेलवे स्टेशन का क्षेत्र शामिल है।

वार्ड में आने वाली हरिजन बस्ती की स्थिति और भी दयनीय है। यहां सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। नालियां टूटी हुई पड़ी हैं और उनमें लगातार गंदा पानी भरा रहता है। इससे आसपास गंदगी फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है।
- रवि सोनवाल, वार्डवासी

Read More सरकार के दो साल पूरे होने पर तैयारियाँ तेज, अभय कुमार बने प्रभारी अधिकारी

वार्ड के डडवाड़ा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि सुलभ कॉम्प्लेक्स वाली गली में रहने वाली एक महिला ने बताया कि नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई। पार्षद द्वारा घर के आगे नाली का निर्माण इस तरह से करवा दिया गया कि अब उसमें से निकलने वाला गंदा पानी सीधे घर के अंदर भर जाता है। स्थिति यह है कि बरसात या पानी की अधिक निकासी के समय परिवार को घंटों घर के बाहर खड़ा रहना पड़ता है।
-मुबिना, वार्डवासी

Read More सिविल सेवा अपील अधिकरण की जोधपुर स्थायी पीठ में नंदिनी की नियुक्ति

सब्जी मंडी में रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। न तो सुलभ शौचालय है और न ही सफाई की नियमित व्यवस्था। सब्जी बेचने वाली दुकानदार महिला  का कहना है कि मंडी में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं। दुर्गंध और मक्खियों की वजह से ग्राहकों को भी परेशानी होती है।
- धन्नी बाई, वार्डवासी

Read More चाय की थड़ी पर जनसुनवाई : कृषि मंत्री किरोड़ी ने महिला के हाथ पर लिखकर दिया आश्वासन, कहा- नहीं रुकेगा गौशाला का काम

पार्षद ने झाड़ा पल्ला
जब वे समस्याओं को लेकर पार्षद से संपर्क करते हैं तो उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिलता। पार्षद का कहना है कि मुझसे मत बोलो, 181 नंबर पर फोन करके शिकायत कर दो, मेरे कहने से कोई काम नहीं हो रहा। जनता से सीधे मुंह मोड़ने और जिम्मेदारी से बचने का यह रवैया वार्डवासियों में परेशानी का कारण बना हुआ है।
- सलाम, वार्डवासी

मेरे वार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं, लेकिन हमारी सरकार न होने के कारण मेरी बातों को गंभीरता से नहीं सुना जा रहा है। इसका सीधा खामियाजा वार्डवासियों को उठाना पड़ रहा है, जो वास्तव में चिंता का विषय है।
- दुष्यंत सिंह हाड़ा, पार्षद

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया