कोटा दक्षिण वार्ड 11- पार्क बदहाली का शिकार, सीवरेज चैंबर बने परेशानी
सामुदायिक भवन के नल की टोटियां गायब
घरों के पास से गुजरती विद्युत लाइन बनी परेशानी
कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण के वार्ड 11 में पार्षद द्वारा बीते सालों में विकास के कार्य तो समय -समय पर हुए है लेकिन वार्ड में पिछले दिनों डाली गई सीवरेज लाइन अब बारिश के समय पर लोगों के लिए अब परेशानी का कारण बनी हुई हैं। वार्डवासी जावेद खान, नासिर हुसैन, अमन कुमार सहित अन्य ने बताया कि वार्ड की गोविंद नगर में पिछले दिनों सीसी रोड पर कट लगाकर सीवरेज लाइन तो डाल दी गई, लेकिन तक सीवरेज के चैंबर व रोड का लेवल सही नहीं होने से राहगीर व वाहन चालक चोटिल हो रहे है। वहीं रोड की मरम्मत नहीं होने से तथा लगातार हो रही बारिश के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में स्थित सामुदायिक भवन के दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो रहे व नल की टोटियां भी गायब हो गई। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में प्रतिदिन सफाई होती है और कचरा गाड़ी नियमित समय से आती हैं। वार्ड में स्थित सब्जीमंडी का शैड भी उपयोग में नहीं आने व उचित रखरखाव नहीं होने के कारण जगह -जगह से क्षतिग्रस्त हो रहा है।
पार्क दुर्दशा का शिकार
वार्ड में स्थित वीरांगन झलकारी बाई उद्यान गोविंद नगर के पार्क के झूले टूटे हुए है। पार्क में आने वाले बच्चों को निराशा होकर जाना पड़ता है। दूसरी तरफ पार्क में घास भी बड़ी -बड़ी हो रही है। यहां जहरीले जीवों का खतरा भी बना रहता है। पार्क में स्थित वार्ड कूलर भी खराब हो रहा जिससे पार्क में घूमने वाले घर से ही पानी की बोतल लेकर आते है।
घरों के पास से गुजर रही विद्युत लाइन
बारिश के समय पर वार्ड की गलियों के मकानों के पास से गुजर ही विद्युत लाइन भी हादसे का सबब बनी हुई है। वार्डवासियों ने बताया कि इस बारें में अनेक बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया पर समस्या जस की तस बनी हुई है।
सीवरज के चैंबर व रोड का लेवल सही नहीं
मुख्य सड़क पर पिछले दिनों डाली गई सीवरेज लाइन के चैंबर सही नहीं लगाने के कारण रोड से ऊपर निकल रहे है जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए। दूसरी तरफ वार्ड की गलियों में मनमर्जी के ऊंचे -ऊंचे सीसी के डिवाइडर बने हुए जो कि आने जाने वालों के लिए परेशानी का कारण बना हुए है। 03 डीएच
वार्ड का एरिया
प्रेमनगर प्रथम, सब्जीमंडी , बजरंग नगर, सूर्यनगर, बंगाली कॉलोनी, गोविंद नगर की मैन रोड वाली गली आदि क्षेत्र।
डामर की सड़क होने की वजह से सीवरेज के चैंबर ऊपर आ रहे है। उनको सही करने के लिए गोविंद नगर चौराहे से एसएसएफ चौराहे तक सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। वीरांगन झलकारी बाई उद्यान का जीर्णोद्धारों किया जाएगा, उसके लिए वार्क आॅर्डर हो चुके हैं। साथ ही वार्ड की गलियों में सीसी रोड बनाया जाएगा।
- गिरिराज महावर, पार्षद, वार्ड 11
वार्ड में सफाई नियमित होती है पर रोड लाइट बारिश में बंद हो जाती है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
- महेंद्र कुमार वार्डवासी
पिछले दिनों सीवरेज लाइन की खुदाई की गई पर रोड की सही मरम्मत नहीं होने से परेशानी का कारण बना हुआ है।
- जावेद खान, वार्डवासी
कचरा गाड़ी आती है पर पर तय समय नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। वार्ड में रात्रि के समय पर कुत्ते राहगीरों की बाइक के पीछे दौड़ते है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
- शंकर कुमार, वार्डवासी

Comment List