कोटा दक्षिण वार्ड 12 - वार्ड की सड़कें क्षतिग्रस्त, राहगीर हो रहे परेशान
मुदायिक भवन की बांऊड्रीवाल की ऊंचाई कम, रात्रि में असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा
जंग खाए हुए सांकेतिक बोर्ड, उस पर पेम्पलेटों की भरमार।
कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण वार्ड 12 में पार्षद की ओर से वार्ड में विकास के कार्य तो करवाएं गए पर अधिकतर जगह पर सड़कों में गड्डों की भरमार हैं। वहीं वार्ड की झाडू बस्ती में जाने के रास्ते में जगह-जगह पर गड्डे हो रहे है। वहीं दूसरी तरफ झांडिया उगी हुई है, कचरा गाड़ी निकलने के बाद वहां पर कचरा डाल दिया जाता हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। वहीं अभी बस्ती में लंबे समय से वासियों की मांग थी कि पानी कम प्रेशर से आता हैं। अभी वहां सड़क की खुदाई कर लाइन डाली जा रही हैं। वार्ड वासियों ने बताया कि शिव मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन की चारदीवारी की ऊंचाई कम होने से इसमें अधिकतर बार रात्रि के समय पर आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता हैं। जो कि कॉलोनिवासियों के लिए परेशानी का कारण बना हैं।
संकेतक पर जंग व पेम्पलेट की भरमार
शहर मुख्य सड़क पर लगा वार्ड का संकेतक बोर्ड जंग से लगा हुआ है। वहीं अन्य बोर्ड पर पेम्पलेट की भरमार है। लोगों को शिकायत करने के लिए मोबाइल नंबर दिखाई नहीं देते हैं।
सामुदायिक भवन की दीवार की ऊंचाई बढ़ाने की मांग
झाडू बस्ती स्थित सामुदायिक भवन की कॉलोनिवासी प्रहलाद कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य ने चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की इसके साथ ही इसमें रात के समय पर भवन में आसामाजिक तत्वों का जमावाड़ा रहता है जिससे बस्ती के लोगों को रात के समय पर परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
सीवरेज डलने के बाद नहीं हुई मरम्मत
वार्ड में पिछले दिनों सीवरेज लाइन डाली गई जब रोड की रोड क खुदाई करके सीवरज लाइन डाली गई। उसके बाद ढ़ग से रोड की मरम्मत नहीं की गई जिससे बारिश में आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।
वार्ड का एरिया
इस वार्ड के अंतर्गत संपूर्ण सेक्टर 6, झाडू बस्ती, सेक्टर 5 - ए स्पेशल आंशिक, रेल्वे लाइन के सहारे बस्ती, अभिज्ञान स्कूल की गली, गांधी नगर कच्ची बस्ती।
इनका कहना है
सड़क की मरम्मत के लिए अधिकारियों को लिखित में दे रखा है। सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए भी अधिकारियों को बोल रखा है। साथ ही सामुदायिक भवन पर आसामाजिक तत्वों की समस्या के समाधान के लिए पुलिस स्टेशन में प्रार्थना पत्र दे रखा है।
- दिलीप सिंह, पार्षद 12 बीजेपी
वार्ड की खुली जगह पर लोागों द्वारा कचरा डाला जाता है जिससे बारिश के समय पर कचरे से बदबू आती है। इससे जलीय जानवर निकलते है जिससे हादसा होने का डर बना रहता हैं।
- महावीर
वार्ड में पिछले दिनों जब सीवरेज लाइन डाली गई थी। उसके बाद सड़क का मरम्मत कार्य सही ढ़ंग से नहीं हुआ है। जिससे बारिश के समय पर हादसा होने का डर बना रहता हैं।
- बाबूलाल
सामुदायिक भवन निर्माण के दौरान इसकी चारदीवारी की ऊंचाई कम होने से रात्रि के समय पर इसमें आसामाजिक तत्वों का जमावाड़ा रहता है, जो कि परेशानी का कारण बना हुआ हैं।
- प्रहलाद
वार्ड में कई दिनों से कम पानी कम प्रेशर से आ रहा है। रहवासियों ने नई लाइन डालने की मांग की थी जो अब जाकर पूरी हुई। अभी लाइन डालने की काम किया जा रहा हैं।
- जानकी बाई

Comment List