कोटा दक्षिण वार्ड 79 - अनदेखी: जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे वार्ड की सुध
वाटर कूलर गायब : पार्क में गंदगी व टूटे पड़े झूले दे रहे हैं दर्द
साफ-सफाई के अभाव में अटी पड़ी वार्ड की नालियां।
कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण के वार्ड 79 में वार्डवासी कॉलोनियों में बेतरतीब खड़े वाहनों से आए दिन लग रहे जाम से परेशान है। रहवासियों ने बताया कि वार्ड की 04 बी की गली में प्रवेश करने से सड़कों के दोनों ओर स्थित दुकानों में आने ग्राहक वाहन कहीं भी खड़ा कर देते हैं जिससे यहां जाम की स्थिति बन जाती है तथा तेज हॉर्न व प्रदूषण के कारण सभी परेशान होते हैं। वहीं राहगीर जाम में फंसे जाते है। वार्ड की वृंदावन वाटिका में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। लोगों ने पार्क को ही कचरा पात्र बना दिया। रहवासी सभी यहीं कचरा डालते है। वाटिका में ठंडे पानी के लगाए गए वाटर कूलर ही गायब हो गए तथा पानी के नाम पर टंकी लगी हुई हैं। वाटिका में घूमने वाले बुजुर्ग घनेश्याम व दिनेश ने बताया कि बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए खिलौने भी टूटे हुए हैं। वाटिका की चारदीवारी भी गंदी हो रखी है तथा मुख्य गेट पर मलबा पड़ा हुआ है।वहीं वार्ड की दूसरी गली 5 बी में मुख्य रोड पर सफाई हो रही हैं। गली के पीछे स्थित अम्बेडकर बस्ती के निवासी सोहनलाल, रामलाल व गृहिणी कौशल्या बाई ने कहा कि गली में ना तो कचरा गाड़ी आती हैं और ना ही रोजाना सफाई होती हैं। बस्ती की नालियां जगह-जगह कचरे से अटी पड़ी थी।
वृंदावन वाटिका बदहाली की शिकार
वार्ड में स्थित वृंदावन वाटिका में जगह-जगह पेड़ों की टूटी पतियां बिखरी हुई थी। वाटिका में लगी लाइटें भी खराब है। बच्चों के लिए लगाए गए झूले भी टूटे हुए है। पार्क में घूमने वाले छात्र ने बताया कि टंकी में से ठंडा पानी भी नहीं आता हैं।
अंबेडकर बस्ती की रोजाना नहीं हो रही सफाई
वार्ड 5 बी के पीछे वाली गली में अंबेडकर बस्ती के रहवासियों ने बताया कि गली में साफ-सफाई का अभाव है। कचरा संग्रहण गाड़ी भी रोजाना नहीं आ रही है। बस्ती की नालियां भी गंदगी से अटी पड़ी हैं। वहीं गली में प्रवेश करने करते ही बिजली के पैनल बॉक्स खुले हुए हैं जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।
वार्ड का एरिया
तलवंडी सेक्टर 04 व 05, तलवंडी सेक्टर बी, (सम्पूर्ण) अंबेडकर बस्ती का क्षेत्र।
वार्ड की अंबेडकर बस्ती में नालियों की निकासी व्यवस्था सही नहीं है। वार्ड में साफ-सफाई का भी अभाव है। कचरा संग्रहण गाड़ी भी रोजाना नहीं आती है।
- रामदेव
वाटिका में घूमने आने वाले लोग यहां पड़े कचरे से परेशान है। बारिश होने से वहां कचरे से दुर्गन्ध आ रही है। वहीं मुख्य गेट पर कचरा का ढेर लगा हुआ।
- सोहन लाल
अंबेडकर बस्ती की नालियों की सफाई नहीं होने से इनमें बदबू आती हैं। बारिश में नालियां ओवरफ्लो हो जाती है। जिससे काफी परेशानी हो रही है।
- ललित कुमार
वाटिका की सफाई प्रतिदिन होती हैं, वहीं अंबेडकर बस्ती में कचरा गाड़ी गली के दोनों तरफ खड़ी होती हैं। जिसमें बस्ती के रहने वाले निवासी कचरा डालते हैं।
- संजीव विजय, पार्षद बीजेपी 79

Comment List