कोटा दक्षिण वार्ड 79 - अनदेखी: जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे वार्ड की सुध

वाटर कूलर गायब : पार्क में गंदगी व टूटे पड़े झूले दे रहे हैं दर्द

कोटा दक्षिण वार्ड 79 - अनदेखी: जनप्रतिनिधि नहीं ले रहे वार्ड की सुध

साफ-सफाई के अभाव में अटी पड़ी वार्ड की नालियां।

कोटा। शहर के नगर निगम दक्षिण के वार्ड 79 में वार्डवासी कॉलोनियों में बेतरतीब खड़े वाहनों से आए दिन लग रहे जाम से परेशान है। रहवासियों ने बताया कि वार्ड की 04 बी की गली में प्रवेश करने से सड़कों के दोनों ओर स्थित दुकानों में आने ग्राहक वाहन कहीं भी खड़ा कर देते हैं जिससे यहां जाम की स्थिति बन जाती है तथा तेज हॉर्न व प्रदूषण के कारण सभी परेशान होते हैं। वहीं राहगीर जाम में फंसे जाते है। वार्ड की वृंदावन वाटिका में जगह-जगह कचरा फैला हुआ है। लोगों ने पार्क को ही कचरा पात्र बना दिया। रहवासी सभी यहीं कचरा डालते है। वाटिका में ठंडे पानी के लगाए गए वाटर कूलर ही गायब हो गए तथा पानी के नाम पर टंकी लगी हुई हैं। वाटिका में घूमने वाले बुजुर्ग घनेश्याम व दिनेश ने बताया कि बच्चों के खेलने के लिए लगाए गए खिलौने भी टूटे हुए हैं। वाटिका की चारदीवारी भी गंदी हो रखी है तथा मुख्य गेट पर मलबा पड़ा हुआ है।वहीं वार्ड की दूसरी गली 5 बी में मुख्य रोड पर सफाई हो रही हैं। गली के पीछे स्थित अम्बेडकर बस्ती के निवासी सोहनलाल, रामलाल व गृहिणी कौशल्या बाई ने कहा कि गली में ना तो कचरा गाड़ी आती हैं और ना ही रोजाना सफाई  होती हैं। बस्ती की नालियां जगह-जगह कचरे से अटी पड़ी थी। 

वृंदावन वाटिका बदहाली की शिकार 
वार्ड में स्थित वृंदावन वाटिका में जगह-जगह पेड़ों की टूटी पतियां बिखरी हुई थी। वाटिका में लगी लाइटें भी खराब है। बच्चों  के लिए लगाए गए झूले भी टूटे हुए है। पार्क में घूमने वाले छात्र ने बताया कि टंकी में से ठंडा पानी भी नहीं आता हैं। 

अंबेडकर बस्ती की रोजाना नहीं हो रही सफाई
वार्ड 5 बी के पीछे वाली गली में  अंबेडकर बस्ती के रहवासियों ने बताया कि गली में साफ-सफाई का अभाव है। कचरा संग्रहण गाड़ी भी रोजाना नहीं आ रही है। बस्ती की नालियां भी गंदगी से अटी पड़ी  हैं। वहीं गली में प्रवेश करने करते ही बिजली के पैनल बॉक्स खुले हुए हैं जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।

वार्ड का एरिया
तलवंडी सेक्टर 04 व 05, तलवंडी सेक्टर बी, (सम्पूर्ण) अंबेडकर बस्ती का क्षेत्र।
वार्ड की अंबेडकर बस्ती में नालियों की निकासी व्यवस्था सही नहीं है। वार्ड में साफ-सफाई का भी अभाव है। कचरा संग्रहण गाड़ी भी रोजाना नहीं आती है।
- रामदेव

Read More बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल

वाटिका में घूमने आने वाले लोग यहां पड़े कचरे से परेशान है। बारिश होने से वहां कचरे से दुर्गन्ध आ रही है। वहीं मुख्य गेट पर कचरा का ढेर लगा हुआ।
- सोहन लाल 

Read More वायदा बाजार की तेजी के असर : दोनों कीमती धातुओं में तेजी, जानें क्या है भाव

अंबेडकर बस्ती की नालियों की सफाई नहीं होने से इनमें बदबू आती हैं। बारिश में नालियां ओवरफ्लो हो जाती है। जिससे काफी परेशानी हो रही है।
- ललित कुमार 

Read More अमृत 2.0 : राजस्थान के 183 शहरों में अभी पानी का इंतजार, प्रशासन का कहना- योजना को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है पूरा

वाटिका की सफाई प्रतिदिन होती हैं, वहीं अंबेडकर बस्ती में कचरा गाड़ी गली के दोनों तरफ खड़ी होती हैं। जिसमें बस्ती के रहने वाले निवासी कचरा डालते हैं। 
- संजीव विजय, पार्षद बीजेपी 79 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प