पाटनपोल भैरूगुदड़ी के मनभावन अब जलेबी वाले गणेश से विख्यात

तीन सौ साल पुराना मंदिर बना श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र

पाटनपोल भैरूगुदड़ी के मनभावन अब जलेबी वाले गणेश से विख्यात

मूषक पर सवारी मनभावन गणेश के साथ सिद्धी- रिद्धी भी है विराजमान।

कोटा। पाटनपोल भैरूगुदड़ी क्षेत्र स्थित मनभावन गणेश मंदिर, जिसे लोग श्रद्धा से जलेबी वाले गणेश जी भी कहते है। वर्तमान में श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह मंदिर करीब तीन सौ साल पुराना बताया जाता है। इस मंदिर में जलेबी वाले गणेश मूषक पर सवार है। इनके पास दायीं तरफ सिद्धी व रिद्धी खड़े है। सवा चार फीट ऊंची प्रतिमा की सूंड दाहिनी तरफ है। यह मूर्ति दरबार ने यहां स्थापित करवाई थी तब से आज तक इनकी पूजा-अर्चना श्रद्धालु करते आ रहे है।  यह सवा किलो चांदी के आभूषण से सुशोभित हो रहे है। इस गणेश मंदिर में गंगा की मूर्ति भी है। इसमें नंदी की प्रतिमा नहीं है। यहां सूर्यदेव, ब्रह्मा, विष्णु, माता पार्वती, गंगा और शिवलिंग है। इस मंदिर में प्रति वर्ष कार्यक्रम होते रहते है। मनभावन गणेश जी को जलेबी गणेश भी कहा जाता है। मनभावन गणेश की सूंड ऐसी प्रतीत हो रही है जैसे सूंड से लड्डू स्वयं ले रहे है। इनके एक हाथ में फरसा, दूसरे में अंकुश, तीसरे में लड्डू और चौथे हाथ में रुद्राक्ष से सुशोभित है।

जलेबी वाले गणेश मंदिर के विशेष कार्यक्रम
- मंदिर सुबह छह बजे खुलता है
- हर बुधवार को मंदिर पूरे दिन श्रद्धालुओं के खुला रहता है
- मंदिर में आरती सुबह व शाम रोजाना होती है
- बुधवार के अलावा अन्य दिनों में शादी की मनोकामना के लिए आते हैं श्रद्धालु

शादी की मनोकामना के लिए आते हैं भक्तजन
मंदिर सदस्य रामूजी खारवाल व हरिनारायण दीक्षित ने बताया कि यहां अधिकांश व्यक्ति जिनकी शादी होने में कोई अड़चन आ रही है या कोई सगाई होने के बाद शादी में कोई व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। ऐसे में श्रद्धालु यहां आकर अपनी मनोकामना मनभावन गणेश अर्थात जलेबी वाले गणेश से मांगते हैं। जब इच्छी पूर्ण हो जाती है तो अपनी श्रद्धानुसार भेंट भी चढ़ा जाते है। उनके अनुसार अभी डेढ साल के अंदर 85 जोड़ों की मनोकामना मांगने के बाद शादी हो चुकी है। इस मंदिर में हमेशा जलेबी का ही भोग लगाया जाता है तथा प्रसाद में भी यही वितरण किया जाता है। यहां आने वाले श्रद्धालु बताते है कि जिन युवाओं तथा युवतियों के विवाह में अड़चन या विवाह होने में कोई दिक्कत आ रही है तो मनभावन गणेश मंदिर में धोक लगाने तथा अपनी ईच्छा से मन्नत मांगने से मन की मुराद पूरी हो जाती है।

शादी की मांगी थी मन्नत जो पूरी हुई
पाटनपाल भैरूगुदड़ी क्षेत्र में रहने वाले योगेश अग्रवाल ने बताया कि मेरी शादी के लिए कई अड़चन आ रही थी। फिर मैं मनभावन गणेश अर्थात जलेबी वाले गणेश मंदिर आकर मनोकामना की। साल भर के अंदर ही मेरी मनोकामना पूर्ण हो गई है। मेरी शादी लखनऊ में हुई है। शादी के बाद मैं और मेरा परिवार ने जलेबी वाले गणेशजी को धोक लगाई तथा अपनी इच्छानुसार भेंट रखी। जलेबी वाले गणेश सभी भक्तजनों की व्यथा हरते है तथा उनकी मनोकामना पूर्ण करते है।

Read More अमृत 2.0 : राजस्थान के 183 शहरों में अभी पानी का इंतजार, प्रशासन का कहना- योजना को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है पूरा

जलेबी वाले के नाम से हैं प्रसिद्ध
श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां मुख्य पुजारी पं. सत्यनारायण शर्मा है जो रोजाना जलेबी वाले गणेश की पूजा-अर्चना करते है तथा इनकी सेवाभाव का ध्यान रखते हैं। उनके अनुसार देवस्थान विभाग से भी सेवा के रूप में थोड़ी बहुत राशि मिलती है।  वैसे यह मंदिर सार्वजनिक है। सभी के सहयोग से मंदिर में कार्यक्रम आयोजित होते है। अभी पंडित सत्यनारायण जी बीमार होने के कारण जयपुर है। इनके स्थान पर अभी देखरेख  रामूजी खारवाल (सचिव) तथा हरिनारायण दीक्षित (कोषाध्यक्ष) मंदिर की देखरेख कर रहे है। मंदिर की देखरेख बूड गेपरनाथ महादेव सेवा समिति की ओर से देखरेख की जाती है। इस मंदिर में रात्रि आरती पं. तन्मय शर्मा करते है।  मंदिर में गणेश् चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा भी बिठाई है जिसकी श्रद्धालु रोजाना उनकी सेवा-अर्चना में लगे हुए है। मुख्य मुख्य सड़क पर होने के कारण यहां आने जाने वाले सभी श्रद्धालु धोक लगाकर जाते है। रोजाना यहां पांच सौ से भी ज्यादा श्रद्धालु जलेबी वाले गणेश का दर्शनलाभ लेते है। मंदिर समिति के शैलेन्द्र (अध्यक्ष), लीलाधर मेहता (उपाध्यक्ष), अश्विनी खारवाल समेत कई सदस्य व श्रद्धालु मंदिर से जुड़े हुए है। यहां सालाना कार्यक्रम आयोजित होते है।

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर क्रू की भारी कमी : इंडिगो एयरलाइन की 7 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प