परेशानी: सिग्नल फ्री शहर में हादसों के बने नए ब्लैक स्पॉट

कई चौराहों पर पूरे दिन बनी रहती है हादसों की संभावना

परेशानी: सिग्नल फ्री शहर में हादसों के बने नए ब्लैक स्पॉट

शहर में अनंतपुरा सर्किल से स्टेशन तक मार्ग में 5 ऐसे स्पॉट मौजूद हैं जहां हर समय हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

कोटा। कोटा शहर को ट्रैफिक सिग्नल फ्री शहर बनाने के लिए पिछली सरकार द्वारा शहर के लगभग हर चौराहे पर ओवर ब्रिज या अंडरपास बनाया गया था। जिससे शहर के अंदर का ट्रैफिक बिना किसी अवरोध के सुगमता से चल सके। लेकिन शहर को ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनाने से शहर के कई चौराहे आज हादसों के स्पॉट बन चुके हैं। शहर के इन चौराहों पर सिग्नल नहीं होने से वाहन तेजी से निकलते हैं और दूसरी ओर से आ रहे वाहनों को न देख पाने के कारण हादसे का शिकार हो जाते हैं। शहर में अनंतपुरा सर्किल से स्टेशन तक मार्ग में 5 ऐसे स्पॉट मौजूद हैं जहां हर समय हादसा होने की संभावना बनी रहती है। 

अनंतपुरा थाने के सामने हो चुके कई हादसे
शहर के अनंतपुरा से स्टेशन मार्ग में सबसे खतरनाक स्पॉट अनंतपुरा थाने के सामने मौजूद चौराहा बन चुका है। जहां इसके चालू होने के बाद से करीब 50 हादसे हो चुके हैं। वहीं इस साल भी अब तक 10 से ज्यादा छोटे बड़े हादसे इस सर्किल पर हो चुके हैं। इन हादसों में 4 जन अपनी जान भी गवां चुके हैं। सर्किल पर पंचर की दुकान लगाने वाले इमरान ने बताया कि यहां आए दिन हादसे होते हैं। कई बार तो बड़े हादसे भी हो चुके हैं। एक ही जगह पर 8 सड़कों के मिलने से यह सर्किल भूल भुलैय्या बन गया है। जहां कौन किस दिशा में जाएगा इसे लेकर असमंजस बना रहता है। यातायात पुलिस का कहना है कि यहां रोटरी बन जाए तो हादसों को रोका जा सकता है।

छावनी चौराहे पर भी हर समय हादसे की संभावना
कोटा के सबसे व्यस्तम चौराहों में से एक छावनी चौराहे पर भी ट्रैफिक को लेकर कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। इस चौराहे पर गुमानपुरा, शॉपिंग सेंटर, छावनी और स्टेशन रोड आकर मिलते हैं। जिससे ये चौराहा पूरे दिन वाहनों से भरा रहता है। ऐसे में यहां ट्रैफिक के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन चालक मन मर्जी से वाहन को घूमा लेते हैं। जो दूसरों के लिए समस्या बन जाती है, यहां पर ट्रैफिक पुलिस का पॉइंट मौजूद है लेकिन उस पर भी कभी कभार ही जवान रहता है। स्थानीयों का कहना है कि इस चौराहे पर पॉइंट के स्थान पर रोटरी बन जाए तो ट्रैफिक निकलने की सुगम व्यवस्था हो सकती है।

कोटड़ी ग्रेड सेपरेटर पर रहती है कफ्यूजÞन
कोटड़ी चौराहे से ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए इस मार्ग पर एक ओर ग्रेड सेपरेटर बनाया गया था जिससे अनंतपुरा से स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक कम हो सके। लेकिन ग्रेड सेपरेटर के बिल्कुल आगे बजरंग नगर एलिवेटेड रोड होने से यहां से गुजरने वाले वाहनों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। जिससे कई बार हादसे हो चुके हैं। इस स्पॉट पर भी 5 सड़कें मौजूद हैं जिसमें एक वाहन के गुमानपुरा से स्टेशन की ओर और दूसरे वाहन के कोटड़ी से एलिवेटेड रोड पर जाने की स्थिति में टकराने की संभावना बनी रहती है और यहां हुए अबतक के हादसों में यही वजह सबसे ज्यादा सामने आई है। पास ही दुकान लगाने वाले फूलचंद ने बताया कि इस स्थान पर गुमानपुरा और एयरोड्रॉम की ओर से आने वाले वाहन एक दूसरे को नहीं देख पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं।

Read More प्रवासी राजस्थानी कार्यक्रम में विशेषज्ञों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा : जेईसीसी में पहला आयोजन, 33 विशिष्ट मेहमान भी होंगे शामिल 

एयरपोर्ट के सामने भी हादसे का स्पॉट
अनंतपुरा से स्टेशन मार्ग पर ही एयरपोर्ट के सामने वाला कट भी हादसों का स्टॉट बनने लगा है। इस तिराहे पर अनंतपुरा से स्टेशन जाने वाले और एयरोड्रॉम से अनंतपुरा की ओर जाने वाले वाहनों के बीच हादसे की संभावना बनी रहती है। क्योंकि इस तिराहे पर भी तीनों ओर से बड़ी संख्या में वाहन आते हैं। जहां अनंतपुरा से पॉलिटेक्नीक कॉलेज की और जाने वाले और पॉलिटेक्नीक कॉलेज से एयरोड्रॉम की ओर जाने वाले वाहनों के कारण हादसे की संभावना बनी रहती है, और इसी कारण यहां कई हादसे भी हो चुके हैं। यातायात पुलिस के अनुसार यहां भी रोटरी बनाकर हादसों को रोका जा सकता है।

Read More स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप : ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर चयनित हुए 4 कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार, स्पेन से मंगवाया था 90 हजार का जासूसी कैमरा

लोगों का कहना है
ट्रैफिक सिग्नल शहर बनाने के साथ हादसा फ्री शहर भी बनाना चाहिए क्योंकि कई जगह और चौराहे ऐसे हैं जो भूल भुलैय्या की तरह लगते हैं और वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाता है।
- शुभम राठौर, छावनी

Read More शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 : अभियान में नहीं मिलेगी किसी कार्मिक को छुट्टी, हर दिन आने वाले आवेदनों का उसी दिन करना होगा निस्तारण

अनंतपुरा थाने के सामने सर्किल पर कई बार हादसे हो चुके हैं, पुलिस को भी इस बारे में जानकारी है। लेकिन वहां ट्रैफिक के सुगम प्रवाह के लिए कोई इंतजाम नहीं हुए हैं। 
- विशाल मेघवाल, अनंतपुरा

इनका कहना है
ट्रैफिक सुगमता से संचालित हो इसके लिए हर चौराहे पर पुलिस का जवान तैनात किया हुआ है। अनंतपुरा में पॉइंट नहीं होने से जवान नहीं है लेकिन वहां बेरिकेट लगाकर स्थिति को संभाला जाता है। इन स्थानों पर हादसों के कम करने के लिए यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ करेंगे।
- पूरण सिंह मीणा, टैफिक इंचार्ज, कोटा शहर

इन स्थानों की जानकारी नहीं है अगर ऐसे स्थान मौजूद हैं तो उन्हें रिव्यू कराकर हादसों को कम करने का प्रयास करेंगे। किसी चौराहे पर रोटरी या डिवाइडर की अवश्यकता होगी तो उस पर विचार करेंगे।
- कुशल कोठारी, सचिव, यूआईटी कोटा

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह