कतार व इतंजार, फिर भी हाथ नहीं आ रहा आधार

आधार कार्ड बनवाने व अपडेट कराने उमड़ी रही भीड़

कतार व इतंजार, फिर भी हाथ नहीं आ रहा आधार

भीड़ का आलम इतना रहता है कि लोगों को दो दिन में भी नम्बर नहीं आ रहा है।

कोटा। शहर में डाक घरों में आधार कार्ड बनवाने व अपडेट करने के लिए लंबी कतार लग रही है। तीन दिन तक चक्कर लगाने के बावजूद लोगों का नबर नहीं आ रहा। परेशान लोग भोर होते ही घर से निकल कर कतार लगाने के लिए डाकघर पहुंच जाते हैं। हालांकि शहर में अन्य स्थानों पर भी आधार कार्ड बनाने व अपडेशन सेंटर हैं, लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। हालात ऐसे हैं कि आधार सेंटरों के बाहर लाइन में बच्चे व बुजुर्ग भी लगे देखे जा सकते हैं। रोजाना डाकघरों के आधार सेंटर पर लोगों को आधार कार्ड बनवाने और अपडेशन के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

लम्बी सूची बनते ही दूसरे दिन की तारीख
धानमंडी स्थित मुख्य डाकघर परिसर में एक आधार सेंटर संचालित हो रहा है। यहां पर सुबह आठ बजे से ही लोगों की कतार लग जाती है। मंगलवार सुबह यहां मौजूद छावनी निवासी कशिश ने बताया कि डाकघर में दो दिन से आधार बनवाने के लिए आ रहे हैं। सोमवार को पहुंची तो काफी भीड़ लगी हुई थी। उसका नम्बर आने से पहले से समय समाप्त हो गया तो कर्मचारियों ने कहा कि अब कल आना। वहीं सावित्री ने बताया कि इससे पहले बैंक गए थे। वहां पर भी लोगों की भीड़ के चलते नम्बर नहीं आया। सुगना देवी ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए सुबह सात बजे ही घर से निकल गई थी। सुहावा आलम ने बताया कि तीन दिन से नबर नहीं आ रहा है। 

समय कम और कतार लम्बी
शहर के प्रमुख आठ डाकघरों में आधार सेंटर संचालित हो रहे हैं। इन सेंटरों नया आधार कार्ड बनवाने और या फिर कार्ड में करेक्शन से सम्बंधित कार्य होते हैं। इन सेंटरों पर केवल चार घंटे ही आधार कार्ड से सम्बंधित कार्य होता है। जिससे अधिकांश लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है। पूर्व में आधार सेंटर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलता था। गर्मी के मौसम को देखते हुए इसका समय बदलकर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे कर दिया गया है। यहां केवल चार घंटे ही कार्य होता है। जिससे सभी लोगों का नम्बर नहीं आ पाता है। ऐसे में कई लोग आधार कार्ड से सम्बंधित कार्य के लिए दूसरे दिन भी यहां का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

इसलिए उमड़ रही लोगों की भीड़
इस समय राशन कार्ड, गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी का कार्य चल रहा है। ई-केवाईसी के दौरान छोटे बच्चों और बुजुर्गो का बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पाता है। ऐसे में आधार कार्ड में बायोमेट्रिक करवाने के लिए लोगों को आधार सेंटरों पर जाना पड़ रहा है। इसके अलावा स्कूलों में एडमिशन भी हो रहे हैं। इसके लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इस कारण बच्चों के साथ परिजन डाकघरों सहित अन्य आधार सेंटरों के लिए दौड़ लगा रहे हैं।

Read More भूजल का अतिदोहन और गुणवत्ता में गिरावट चिंताजनक : फ्लोराइड-नाइट्रेट से कोई जिला अछूता नहीं, भूजल प्रदूषण और अतिदोहन में राजस्थान अव्वल

गांवों में गिने चुने आधार सेंटर 
ग्रामीण क्षेत्रों आधार कार्ड बनवाने के संसाधन सीमित होते  हैं। ऐसे में कई लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए शहरों तक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस समय राशन कार्ड में ई- केवाईसी के दौरान बच्चों व वृद्ध के बायोमेट्रिक में समस्याएं देखी जा रही है। इसे लेकर बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आधार सेंटरों पर इन दिनों काफी भीड़ हो रही है। सुल्तानपुर क्षेत्र में मात्र चौमा मालियान, खेरुला, सुल्तानपुर उपडाक घर और पंचायत समिति में बायोमेट्रिक अपडेट का काम हो रहा है जहां दिनभर भीड़ लगी रहती है। भीड़ का आलम इतना रहता है कि लोगों को दो दिन में भी नम्बर नहीं आ रहा है।

Read More गुरुकुल में 7वीं कक्षा के दो बच्चों की संदिग्ध मौत : रात को खाना खाकर सोए, तड़के 3 बजे तबीयत बिगड़ी

शहर में करीब आठ डाकघरों में आधार सेंटर संचालित हो रहे हैं। इन सेंटरों पर सुबह 9 बजे से कार्य शुरू कर दिया जाता है। अभी एक बजे तक यह कार्य किया जाता है। क्योंकि डाकघरों में स्टाफ की कमी बनी हुई है। इसलिए चार घंटे का समय निर्धारित कर रखा है। नए स्टाफ की नियुक्ति होने पर ही समय में बढ़ोतरी हो सकती है।
- मनीष चौरसिया, प्रधान डाकपाल, मुख्य डाकघर धानमंडी

Read More आरजीएचएस स्कीम में आज रात से प्राइवेट अस्पताल कैशलेस इलाज बंद कर देंगे

Post Comment

Comment List

Latest News

केबल चोरी में सांगानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन शातिर चोर गिरफ्तार केबल चोरी में सांगानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर चोरी किए गए तार बरामद कर लिए हैं। साथ ही अन्य वारदातों में इनकी...
दिल्ली बनेगा देश का मेडिकल हब, सात अधूरे अस्पताल बनेंगे सुपर स्पेशियलिटी सेंटर : रेखा
भू-अर्जन की अधिसूचना जारी : भरतपुर कृषि मंडी विस्तार हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
जयपुर पुलिस ने घरों से पानी की मोटर चुराने वाले शातिर चोर को दबोचा
चांदी फिर नई ऊंचाई पर पहुंची : चांदी एक लाख सोलह हजार सात सौ रुपए और शुद्ध सोना एक लाख सात सौ रुपए 
तेज बहाव में स्कूटी सवार युवती की बहने से मौत
आईएसएस से रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, मंगलवार को लौटेंगे धरती पर