तलवार घुमाएगा फिर आंखें मटकाएगा इस बार रावण

रावण, कुम्भकरण व मेघनाद के पुतले होने लगे तैयार

तलवार घुमाएगा फिर आंखें मटकाएगा इस बार रावण

इस बार रावण के पुतले को पहले से भी अधिक आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाएगा।

कोटा। मैसूर के बाद देश के सबसे प्रसिद्ध कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेले का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे है। मेले के दौरान 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन होने वाले रावण दहन के लिए पुतले बनाने का काम शुरू हो गया है। दिल्ली के 20 कारीगर करीब तीन सौ बांच से एक माह में रावण के कुनबे के छह पुतले तैयार करेंगे। नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण की ओर से आयोजित 130 वें राष्ट्रीय दशहरा मेले का आगाज 15 अक्टूबर को नवरात्र स्थापना से होगा। उसके बाद 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन रावण दहन किया जाएगा। रावण दहन के लिए पुतले बनाने का काम दशहरा मैदान के यू मार्केट में शुरू हो गया है। रावण, कुम्भकरण व मेघनाद के पुतले आकार भी लेने लगे हैं। पिछले तीन साल से दिल्ली के अनीस अहमद व उनके कारीगर पुतले बनाने का काम कोटा में कर रहे हैं। इस बार भी यह काम उन्हें ही मिला है। 7 लाख 52 हजार रुपए में 6 पुतले बनाए जाएंगे। जिनमें से तीन पुतले दशहरा मैदान के लिए और 3 पुतले देव नारायण आवासीय योजना के लिए बनाए जा रहे हैं। पुतले बनाने का काम 21 सितम्बर को शुरू कर दिया था। करीब 20 फीसदी काम पूरा भी हो गया है। 

75 फीट का रावण और 50-50फीट के होंगे कुम्भकरण व मेघनाद
नगर निगम की ओर से इस बार भी मेले के दौरान होने वाले रावण दहन के पुतले बनाना शुरू हो गया है। दशहरा मैदान में 75 फीट का रावण और 50-50 फीट के मेघनाद व कुम्भकरण के पुतले बनाए जाएंगे। जबकि देव नारायण आवासीय योजना के लिए 40 फीट का रावण और 30-30 फीट के कुम्भकरण व मेघनाद के पुतले बनाए जा रहे है। दिल्ली के 20 कारीगर करीब एक माह में सभी 6 पुतले तैयार करेंगे। रावण के 75 फीट के पुतले में 18 फीट के पैर, 22 फीट का लहंगा, 20 फीट का चेहरा व 15 फीट का चेहरा होगा। जबकि कुम्भकरण व मेघनाद के पुतलों में 18 फीट का लंगा, 9-9 फीट के पैर व चेहरा और 14 फीट का धड़ होगा।

तीन सौ बांच का होगा उपयोग
अनीस अहमद ने बताया कि पुतले बनाने में करीब तीन सौ बांस का उपयोग किया जाएगा। ये बांस कोटा से ही खरीदे हैं। इसके अलावा करीब 150 किलो रस्सी, 200 किलो लई, 300 ु किलो अखबार की रद्दी और 200 किलो रंगीन व खाकी कागज का उपयोग होगा।   

गर्दन व तलवार घुमाएगा, पांडाल हो रहा तैयार
हमेशा की तरह इस बार भी रावण गर्दन व ा। अनीस अहमद ने बताया कि इस बार रावण के पुतले को पहले से भी अधिक आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उसकी ड्रेस भी लोगों को आकर्षित करने वाली होगी। नगर निगम कोटा दक्षिण के अधिशाषी अभियंता ए.क्यू कुरैशी ने बताया कि दिल्ली के कारीगरों ने रावण, मेघनाद व कुम्करण के पुतले बनाने का काम शुरू कर दिया है। यू मार्केट की तरफ पुतले बनाए जा रहे हैं। साथ ही  बरसात की संभावना व सुरक्षा की दृष्टि से पुतलों के लिए वाटर प्रुफ पांडाल भी तैयार किया जा रहा है। 

Read More राजस्थान हाईकोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी : सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर परिसर को करवाया खाली, पुलिस की जांच पर उठ रहे सवाल

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह