आरसीसी के सरियों से बढ़ा हादसों का खतरा, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
नयापुरा में बाग स्कूल के पास चल रहा नाला निर्माण का काम
आमजन की सुविधा के लिए किया जा रहा नाले का निर्माण कार्य इन दिनों परेशानी के साथ ही हादसों के खतरे को भी न्यौता दे रहा है
कोटा। आमजन की सुविधा के लिए किया जा रहा नाले का निर्माण कार्य इन दिनों परेशानी के साथ ही हादसों के खतरे को भी न्यौता दे रहा है। कोटा विकास प्राधिकरण की ओर से नयापुरा में बाग स्कूल के पास नाले का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य पिछले कई दिन से चल रहा है। जिसका काफी काम तो हो गया है। लेकिन अभी तक उसका पूरा ढकान नहीं किया गया है। आरसीसी का नाला बनाने से उसका अधूरा काम होने पर वह खुला पड़ा है। जिससे उसके सरिये निकले हुए हैं। हालांकि केडीए की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से बाग स्कूल के सामने से स्टेडियम की तरफ जाने और स्टेडियम से बाग स्कूल के सामने होते हुए नयापुरा की तरफ आने-जाने का रास्ता बंद किया गया है।
लम्बा चक्कर काटना पड़ रहा
बाग स्कूल के सामने नाला निर्माण के लिए रास्ता बंद करने से लोगों को विशेष रूप से वाहन चालकों को लम्बा चक्कर काटकर आना-जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जेडीबी के सामने से नयापुरा की तरफ जाने के लिए जैसे ही सीबी गार्डने के सामने वाली रोड पर पहुंचते हैं। वहां जाने पर पता चलता है आगे रास्ता बंद है। ऐसे में वापस घूमकर आना पड़ रहा है और अग्रसेन चौराहे से विवकानंद चौराहा होते हुए नयापुरा की तरफ जाना पड़ रहा है। इसी तरह से नयापुरा से बाग स्कूल के सामने होते हुए जेडीबी की तरफ जाने वाला रास्ता बंद होने पर नवल सर्किल से अग्रसेन सर्किल होते हुए सीबी गार्डन के सामने से होकर निकलना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई दिन से काम चलने से लोगों को लम्बा चक्कर काटकर निकलना पड़ रहा है। वह भी आधे रास्ते आने पर पता चलता है कि आगे रास्ता बंद है। जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दुकानों के पास से निकल रहे दो पहिया वाहन
बाग स्कूल के सामने रास्ता बंद होने से कई दो पहिया वाहन चालक स्कूल के सामने मैकेनिकों की दुकानों के पास से वाहन निकाल रहे है। ऐसे में जरा सा रास्ता होने से खतरा बना हुआ है। इसका कारण नाला खुला होने व उसके सरिये निकले हुए हैं। ऐसे में यदि कभी वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ा तो सरिया शरीर में घुसकर हादसे का कारण बन सकता है। लोगों का कहना है कि जरा सी दूर जाने पर लम्बा चक्कर काटने से बचने के लिए मजबूरी में दुकानों के सामने से निकलना पड़ रहा है।
इनका कहना है
आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और बरसाती पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। अधिकतर काम तो चुका है। वहां पास ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। उसे हटाने की प्रक्रिया चल रही है। उसके हटते ही नाले के क्रॉस को जोड़कर नाले का ढकान कर दिया जाएगा। यह काम जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। नाले का काम चलने के कारण ही तो रास्ता बंद किया हुआ है। यदि कोई दुकानों के पास से वाहन लेकर निकल रहे हैं तो यह गलत है।
- सुमित चित्तौड़ा, एक्सईएन कोटा विकास प्राधिकरण
Comment List