कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका
बारिश में छत से टपकता पानी व जर्जर भवन के बीच पढ़ने को मजबूर छात्राएं
बपावरकलां के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के हाल-बेहाल।
बपावरकलां। बपावरकलां के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का भवन पूरी तरह जर्जर हो जाने से छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को हमेशा किसी अनहोनी का भय बना रहता है। स्कूल के एक अभिभावक व सामाजिक कार्यकर्ता लालसिंह मारण ने बताया कि बपावरकलां के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का भवन काफी जर्जर अवस्था में है। बरसात के समय एक कक्षा-कक्ष की छत टपकती है। जिससे छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं एक अन्य कक्षा-कक्ष की छत की पट्टियां टूटी होने से हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
लगातार कम हो रहे नामांकन
लालसिंह मारण ने बताया कि विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण लगातार नामांकन कम हो रहे हैं। वहीं प्रधानाचार्य नवल किशोर मालव ने बताया कि भवन निर्माण की गुणवत्ता बेहद कमजोर है। इस बार नामांकन भी बहुत कम हुआ है। बच्चे अब निजी विद्यालयों की तरफ रुख कर रहे हैं।
हम अपनी बेटियों को गांव से 4 किलोमीटर दूर इसलिए भेजते हैं कि उन्हें अच्छी शिक्षा मिले। लेकिन सुविधाओं की कमी और जर्जर भवन के कारण हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
- लालसिंह मारण, अभिभावक
हमने छह माह पूर्व विभाग को मरम्मत का प्रस्ताव भेज रखा है। जैसे ही बजट आएगा, कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
- पुरुषोत्तम मेघवाल, एसीबीईईओ, सांगोद

Comment List