सड़कों पर मौत का मंजर : बेलगाम वाहन कुचल रहे खुश जिंदगियां, आगे चलते वाहन से भिड़ी स्लीपर बस ; 2 लोगों की मौत, 12 घायल
बस में कुल 42 यात्री सवार
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कैथून थाना क्षेत्र के परालिया गांव के निकट दिल्ली से इंदौर जा रही स्लीपर ने अज्ञात वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो जनों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए। दुर्घटना के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे। टक्कर होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कैथून। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कैथून थाना क्षेत्र के परालिया गांव के निकट शुक्रवार तड़के दिल्ली से इंदौर जा रही स्लीपर ने अज्ञात वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो जनों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए। दुर्घटना के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे। टक्कर होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कैथून थाना अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि परालिया गांव के पास आठ लेन पर स्लीपर बस ने पीछे से अज्ञात वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में दो जनों की मौत हो गई, मृतक बस के ड्राइवर बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान मंडाना निवासी गिरिराज रेबारी और बोरखेड़ा निवासी श्यामसुंदर सेन के रूप में हुई है। बस में कुल 42 यात्री सवार थे।
इन घायलों को कोटा किया रैफर : थानाधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि सभी घायल यात्रियों को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया है। घायलों में अनिता रस्तोगी (53, मेरठ यूपी), सौरभ रस्तोगी (27, मेरठ यूपी), गौरव रस्तोगी (25, मेरठ यूपी), अजीत सिंह (40, सोनीपत हरियाणा), अविनाश जाटव (37, इंदौर एमपी), प्रियंका जाटव (32, इंदौर एमपी), मोहित कक्कड़ (फरीदाबाद), चांदनी (30, रोहिणी नई दिल्ली), सरोज (48, नबे सराय नई दिल्ली), किशन जैन (50, नबे सराय नई दिल्ली), विक्की (20, मंडाना कोटा), और देवेंद्र बघेल (28, माधो नगर उज्जैन) शामिल हैं।

Comment List