एएसपी राकेशपाल सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज : आरोपियों ने पीड़ित को डरा धमका कर रुपए हड़पे
70 लाख की बजाए 40 लाख रुपए दिलवाए
राजू ने प्रार्थी के मिलने वाले व रिश्तेदारों से बिना प्रार्थी की जानकारी के करीब 70 लाख रुपए लेकर राशि का गबन कर लिया था।
कोटा। फरियादी को डरा धमका कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एएसपी राकेशपाल सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओंं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले में नयापुरा पुलिस अनुसंधान कर रही है। पुलिस अधीक्षक कोटा शहर को नरेन्द्र सचदेवा उर्फ बिट्टू पुत्र स्व. मंगतराम निवासी महावीर नगर थर्ड ने 14 अप्रैल 2025 को प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें था कि वह शराब का व्यापार करता था। राजू राठौड़ गत कई वर्षों से एकाउन्ट व व्यापार का लेनदेन का कार्य करता था। व्यवसाय राजस्थान में कई शहरों में था जिससे अक्सर कोटा से बाहर रहता था। पीछे से मेरा कार्य राजू राठौड़ देखता था।
इसलिए स्वयं के हस्ताक्षर की एक चेक बुक उसे दे दी थी। राजू ने प्रार्थी के मिलने वाले व रिश्तेदारों से बिना प्रार्थी की जानकारी के करीब 70 लाख रुपए लेकर राशि का गबन कर लिया था। पता लगा तो राजू को उसके मिलने वालों से लिए गए रुपए वापस लौटाने को कहा गया तो राजू ने अभी पैसे नहीं है कहा था। इस पर राजू राठौड़ को कई बार समझाया कि पैमेन्ट वापस कर दे। इस पर उसकी राजू राठौड़ से कहासुनी भी हो गई। इसके बाद राजू राठौड़ ने तत्कालीन पुलिस अधिकारी राकेश पाल सिंह से फोन पर उसकी बात करवाई।
70 लाख की बजाए 40 लाख रुपए दिलवाए
राकेश पाल ने वर्ष 2015 में उससे 25 लाख रुपए उधार लिए गए थे। राजू र ने राकेश पाल को प्रार्थी के खिलाफ उल्टा सीधा कहा, इस पर वर्ष 2016 में राकेश पाल ने प्रार्थी को फोन कर फूल प्लाजा होटल में बुलवाया। जबरन राकेश पाल ने 40 लाख रुपए में हिसाब पूरा कर दिया। शेष रुपयों के लिए 22 फाइलें दी जो अपूर्ण थी। इनके बदले एक करोड 15 लाख रुपए और ले लिए। राकेश पाल ने कहा कि अब मेरे पास मत आना वरना किसी भी मुकदमें में बन्द करवा दूंगा तू जानता है, मुझे राकेशपाल दादा कहते हैं और फिर राजू से चेक नहीं दिलवाए गए तथा धमकी दी कि अगर घर पर पैसे मांगने आ गया तो राजू के चैक बाउंस कराकर तेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दूंगा। पीड़ित का आरोप है कि राजू व वर्तमान एएसपी राकेश पाल मुझे आज तक ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोपियों ने छलकपट व धोखाधड़ी से उसकी एक करोड़ अस्सी लाख रुपए की राशि हड़प ली है। उसे वापस दिलवाया जाए।

Comment List