कोचिंग छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला : स्टूडेंट के पिता का छलका दर्द, कहा- मेरी दुनिया उजड़ी अब और किसी की ना उजड़े
स्टूडेंट का मोबाइल, पर्स और बैग नहीं मिला
विज्ञान नगर पुलिस ने कोचिंग छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
कोटा। विज्ञान नगर पुलिस ने कोचिंग छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर फिलहाल मृग दर्ज किया है। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को एक कोचिंग स्टूडेंट ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दिल्ली से कोटा पहुंचे परिजनों ने छात्र के रूममेट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के पिता दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि कोटा अब कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए सुरक्षित नहीं है, इसलिए कोई पेरेंटस अपने बच्चों को कभी कोटा नहीं भेजें, बस इतना ही कहना चाहता हूं, इसके बाद वह फूट-फूट कर रो पडेÞ। उन्होेंने कहा कि हमने उसे कोटा पढ़Þने के लिए भेजा था और आज बॉडी लेकर जा रहा हूं। मेरी दुनिया ही उजड़ गई। पूरे विश्वास के साथ दो तीन साल पहले पढ़ने के लिए कोटा भेजा था। वह बहुत मजबूत था। उन्होंने कहा कि पास के रूम में रहने वाला छात्र फरार है। पुलिस मामले की जांच करे। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले फोन पर बताया था कि उसने किसी से चालीस हजार रुपए उधार लिए हैं, जो परेशान कर रहा है। बहन को भी बताया था, हमने इसके बाद उसके खाते में दस हजार रुपए भी डाले थे। शेष राशि को जल्द देने के लिए उसे भरोसा दिया था।
कमरे से मोबाइल और बैग, पर्स गायब :
पिता दिलीप कुमार ने बताया कि लकी के कमरे से उसका मोबाइल, पर्स और बैग गायब मिला है। वह किसी कोचिंग में नहीं पढ़ रहा था। उसकी गर्ल फ्रेंड भी यहां पढ़ रही थी और शराब भी पीता था। कोटा आने पर पता चला कि उसका राहुल नामक लडके से दो-तीन दिन पहले झगड़ा भी हुआ था, जो उसे परेशान करता था। कभी उसने सुसाइड के बारे में सोचा नहीं था, उससे पूछता तो बोलता था कि पापा आपका बच्चा इतना कमजोर नही हैं, जो सुसाइड करेगा।
दो दिन पहले हुई बात :
बहन काजल ने बताया कि भाई लक्की से दो दिन पहले फोन पर वार्ता हुई थी, उस समय रोने लगा था, बार-बार पूछने पर भी कोई बात नहीं बताई थी। सहपाठी छात्रा ने बताया कि लक्की चौधरी तीन साल पहले कोटा आया था और नीट की तैयारी कर रहा था। उसने किसी कोचिंग में प्रवेश नहीं लिया था। पढ़ने में ठीक था।
इनका कहना है :
लकी चौधरी ने इस साल किसी कोचिंग में एडमिशन नहीं लिया था। वह सेल्फ स्टडी कर रहा था। उसका पर्स मोबाइल और बैग नहीं मिला है। मामले में अभी मृग दर्ज किया गया है। हालांकि, हर एंगल से जांच की जाएगी।
- मुकेश कुमार मीणा
सीआई विज्ञान नगर कोटा

Comment List