तेज बहाव में स्कूटी सवार युवती की बहने से मौत
लड़के को सकुशल बचाया
युवती और एक अन्य लड़का एग्जाम देने स्कूटी से एक निजी स्कूल में आए थे ।
कोटा। सोमवार को बंधा धर्मपुरा में एक युवती व लड़का स्कूटी सहित पानी में बह गए।एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने लड़के को तो बचा लिया, लेकिन युवती तेज पानी के बहाव में स्कूटी सहित बह गई जिससे उसकी मौत हो गई। युवती की पहचान सौम्या पाल (25) पुत्री राजेन्द्र पाल निवासी रेलवे कॉलोनी के रूप में हुई है। युवती को रेस्क्यू टीम ने हर संभव बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके।
पुलिस निरीक्षक रामविलास मीणा ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 11 बजे सूचना मिली कि बंधा धर्मपुरा में एक युवती व युवक स्कूटी सहित बह गए हैं। नगर निगम रेस्क्यू टीम को सूचना दी इससे पहले मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने युवती को एक निजी कॉलेज के परिसर से बहते समय रेस्क्यू किया और न्यू मेडिकल कॉलेज भेजा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। युवती के शव को मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों ने बताया कि सौम्या और एक अन्य लड़का एयर फोर्स का एग्जाम देने स्कूटी से एक निजी स्कूल में आए थे ।

Comment List