3 ट्रेनें अब भी बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी, कोटा रतलाम ट्रेन फिर से शुरू होने का इंतजार
कोरोना में बंद जबलपुर कोटा ,फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस
कोराना काल में बंद हुई कई ट्रेन फिर से शुरू नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है
कोटा। कोराना काल में बंद हुई कई ट्रेन फिर से शुरू नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। कोटा मंडल तीन ट्रेने अभी बंद है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। जिसमे जबलपुर कोटा एक्सप्रेस, फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, कोटा रतलाम एक्सप्रसे प्रमुख है इसके अलावा कोराना काल में कुछ ट्रेनों का स्टापेज भी बंद किया वो आज तक बंद है। कोटा मंडल से गुजरने वाली पश्चिम मध्य रेलवे ने तो अधिकांश ट्रेनों को चालू कर दिया लेकिन अन्य मंडल आने वाली कई ट्रेने शुरू नहीं करने से लोगों भारी परेशानी हो रही वहीं जबलपुर मंडल से संचालित कई ट्रेन अभी तक शुरू नहीं होने से एमपी से जुडे कई गांवों ट्रेन पकड़ने के लिए अलग अलग स्टेशनों जाना पड़ रहा है। पिछले सात दशक से चल रही फिरोजपुरा जनता एक्सप्रेस पिछले तीन साल से बंद है। इसको चलाने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों ने कई बार रेलवे बोर्ड को पत्र लिख चुके है। लेकिन अभी तक इसका संचालन शुरू नहीं हो सका है। कोराना में इन ट्रेनों को किया था बंद: कोरोना काल में बन्द हुई जबलपुर कोटा, फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस,कोटा रतलाम,जयपुर-रतलाम ट्रेन शुरू नहीं होने से क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कस्बे के कई संगठनों द्वारा रेल मंत्री व रेलवे के आला अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर जनता एक्सप्रेस ट्रेन को पुन: शुरू करने की मांग कर चुके इसके बावजूद अभी यह शुरू नहीं हो सकी। वहीं रेलवे प्रबंधन द्वारा सिहोर में रुकने वाली जबलपुर कोटा एक्सप्रेस, जबलपुर हरिभर एक्सप्रेस एवं जबलपुर महुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। अब जबकि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है लेकिन रेलवे प्रबंधन द्वारा इन ट्रेनों को प्रारंभ नहीं किए जाने से यात्रियों को सस्ती एवं सुनम यात्रा से वंचित होना पड रहा है।
इन ट्रेनों का फिर से हो संचालन
कोरोना में बंद हुई कोटा जबलपुर एक्सप्रेस फिर से शुरू की जाएगी।
फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस फिर से शुरू की जाए ।
बारां में हमसफर एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाए।
किसान कोटा ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने की मांग।
अटरू में इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग रखी।
कई बार लिख चुके पत्र
कोरोना लॉकडाउन में बंद की गई मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस, कोटा-जबलपुर एक्सप्रेस व जयपुर-रतलाम वाया कोटा ट्रेन का संचालन अब तक शुरू नहीं हो सका। कई स्टेशनों पर ठहराव भी बंद कर दिया था जो अब भी बंद ही है। जबकि ट्रेनों का ठहराव शुरू कराने के लिए सांसद, जेडआरयूसीसी सदस्य व डीआरयूसीसी सदस्य बैठकों में कई बार मांग कर चुके हैं। झालावाड़ और बारां जिलों के कई गांव-कस्बों के लोग अंता में दयोदय एक्सप्रेस का व सालपुरा में कोटा-इंदौर इंटरसिटी का ठहराव शुरू करने के लिए लोग भी मांग करते आ रहे हैं। बंद ट्रेनों में सबसे सुविधाजनक फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस है, जो करीब 7 दशक से इस रूट पर चल रही थी वो ट्रेन तीन साल बंद से है।
तीन साल से बंद है ट्रेन यात्री हो रहे परेशान
किसान नेता अब्दुल हामीद गौड़ ने बताया कि कोरोना काल में बन्द हुई फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस,कोटा रतलाम ट्रेन शुरू नहीं होने से क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कस्बे के कई संगठनों द्वारा रेल मंत्री व रेलवे के आला अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर जनता एक्सप्रेस ट्रेन को पुन: शुरू करने की मांग लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। रेलवे के आला अधिकारी सहित इस ट्रेन के मार्ग पर आने वाले 12 सांसदों मुंबई, बड़ौदा, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, झालावाड़, कोटा, मथुरा,फरीदाबाद, दिल्ली,फिरोजपुर, सवाई माधोपुर को पत्र लिखकर इस ट्रेन को पुन: शुरू करवाने की मांग की है। कोरोना काल मे बन्द की गई ट्रेनें धीरे धीरे रेलवे ने सभी शुरू कर दी लेकिन आम जनता की सुविधा जनक लम्बी दूरी की ट्रेन फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस ट्रेन को अभी तक शुरू नही होने से चौमहला सहित कोटा मंडल के सभी स्टेशनों के यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। यह ट्रेन लगभग 50 वर्षों से ज्यादा समय से सतत चली आ रही दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग की महत्वपूर्ण रेलगाड़ी है। यह रेलगाड़ी देश के विभिन्न राज्यों (महाराष्ट्र गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब) को जोड़ती है तथा लगभग 95 स्टेशनों पर रुकती थी। उक्त रेलगाड़ी 1 अक्टूबर 1956 से कोरोना काल के पहले (22 मार्च 2020) तक सतत रूप से संचालित हो रही थी लेकिन रेलवे बोर्ड, पश्चिम रेलवे, मुंबई द्वारा जनता एक्सप्रेस को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
कोटा मंडल के लोगों को हो रही परेशानी
कोटा,चौमहला आने के लिए रतलाम वडोदरा सूरत मुंबई से रात्रि मे साधन खत्म हो गए। रतलाम से दोपहर 2 बजे बाद चौमहला के लिए कोई ट्रेन का साधन नहीं बचा है। यह रेलगाड़ी आम नागरिकों में काफी लोकप्रिय थी जिसे कोरोना काल के बाद बंद करने से दिल्ली से लेकर मुंबई तक रेलयात्रियों को बेहद सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह कोटा रतलाम ट्रेन भी बन्द कर दी गई जिस कारण छोटे स्टेशनों के यात्रियों को असुविधा हो रही है। जनता एक्सप्रेस बंद होने के बाद अब रतलाम से दोपहर 2 बजे बाद चौमहला के लिए कोई रेलगाड़ी का साधन नहीं है जनता एक्सप्रेस दोनों ओर से रात्रि समय में उपलब्ध थी। वर्तमान में रतलाम से दोपहर 2 बजे के बाद दूसरे दिन 17 घंटे बाद सुबह 7 बजे ट्रेन मिलती है यात्रियों को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है।
इनका कहना है
कोटा मंडल में कोरोना के दौरान हुई सभी ट्रेने शुरू हो गई है। पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित फिरोजाबाद जनता एक्सप्रेस संचालन कोरोना काल के बाद से ही बंद है। इस ट्रेन को चलाने के लिए रेल मंत्रालय व पश्चिम रेलवे को कई बार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पत्र भी लिखा है। पश्चिम मंडल व रेलवे बोर्ड ही इसका संचालन करेंगे। इसको फिर से चालू करने मांग कर रखी है।
- सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा
Comment List