आदेश आए तो फूड पैकेट वितरण ने पकड़ी गति, दो लाख को मिलेंगे
जिले के लाभार्थियों को 10 सितम्बर तक वितरण जरूरी
मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट को लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में अलग-अलग स्थिति बनी हुई है।
कोटा। राज्य सरकार ने रसद विभाग को हर हाल में मुख्यमंत्री फूड पैकेट का वितरण 10 सितम्बर तक करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद अगस्त माह के लिए आवंटित फूड पैकेट का वितरण बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिले की उचित ूमूल्य की दुकानों पर लाभार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी है। सुबह के समय ही लाभार्थी पैकेट लेने के लिए दुकानों पर पहुंंच रहे हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों की रसोई में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट पहुंचाने के लिए रसद विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी। चयनित परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले की 523 उचित मूल्य की दुकानों पर 2 लाख 44 हजार परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा। अन्नपूर्णा फूड पैकेट के लिए रजिस्ट्रेशन महंगाई राहत कैम्पों में किया गया था। रजिस्टेÑशन करवाने वाले लाभार्थियों को ही इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
यह जारी किए आदेश
सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने आदेश जारी किए कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण कई जिलों में 31 अगस्त तक नहीं हो पाया है। इसमें सहकारिता विभाग की ओर से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को अगस्त माह के लिए निर्धारित मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट के वितरण की अवधि 10 सितम्बर तक बढ़ाए जाने तथा एससीएम सॉफ्टवेयर एवं ईपीडीएस सॉफ्टवेयर में तत्सम्बन्धी प्रावधान करने के लिए लिखा गया है। ऐसे में लाभार्थियों को माह अगस्त का मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का वितरण 10 सितम्बर तक हर हाल में करना है। इस तिथि के बाद वितरण की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पौने दो लाख तक पहुंचे फूड पैकेट्स
राज्य सरकार की ओर से जिले के 2 लाख 44 हजार चयनितों को मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरित किए हैं। जिले में गत 15 अगस्त से फूड पैकेट का वितरण शुरू किया गया था। अब तक पौने दो लाख लाभार्थियों को फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है। यानी के जिले के 75.96 प्रतिशत चयनितों को मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट का लाभ मिला है। पैकेट में एक किलो चना दाल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च पाउण्डर,100 ग्राम धनिया, 50 ग्राम हल्दी और एक लीटर तेल है। एक पैकेट की कीमत करीब 326 रुपए हैं।
वितरण में इसलिए हुई देरी
मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट को लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में अलग-अलग स्थिति बनी हुई है। कोटा जिले में निर्धारित समय पर फूड पैकेट का वितरण शुरू कर दिया गया था। उसी दौरान पैकेट में शामिल कुछ खाद्य सामग्री में गड़बड़ी मिली थी। ऐसे में उसके नमूनों की जांच होने तक पैकेट के वितरण पर रोक लगा दी गई थी। जांच में कुछ सामग्री अमानक पाई गई थी। इस कारण सामग्री को बदला गया था। इसके बाद फिर से जिले में फूड पैकेट का वितरण शुरू दिया गया था। पहले शहरी क्षेत्रों में पैकेट बांटना शुरू किया गया था। उसके बाद गांवों में बांटे गए थे।
फैक्ट फाइल
- जिले में उचित मूल्य की दुकानें-523
- जिले में लाभान्वित परिवार-2 लाख 44 हजार
- फूड पैकेट की अनुमानित कीमत-381 रुपए
- ये है फूड पैकेट में -7 तरह की सामग्री
- कब तक बंटेगी सामग्री-10 सितम्बर
इनका कहना
अन्नपूर्णा फूड पैकेट के लिए मई माह में रजिस्टेÑशन करवा लिया था। पूर्व में वितरण बंद होने से उसका नम्बर नहीं आ पाया था। अब पैकेट मिलने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। पैकेट में सामग्री भी गुणवत्तापूर्ण मिली है। सरकार की इस राहत से जरूरतमंद परिवार को काफी मदद मिली है।
- सुगना बाई, लाभार्थी
सहकारिता विभाग ने आदेश जारी किए हैं। इसके तहत 10 सितम्बर तक मुख्यमंत्री नि:शुल्क फूड पैकेट का वितरण करना है। ऐसे में जिले में सभी उचित मूल्य की दुकानों पर फूड पैकेट पहुंचा दिए गए हैं। 10 सितम्बर से पहले ही सभी लाभार्थियों को इसका वितरण कर दिया जाएगा।
- अदिति जगरवाल, प्रवर्तन निरीक्षक, रसद विभाग कोटा

Comment List