कार सवार छोटे भाई के सगाई कार्यक्रम में डीकावा से जा रहे थे डाकीपुरा : बस-कार भिडे़, दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ा, 22 घायल

मौलासर से डीडवाना की ओर आ रही निजी बस

कार सवार छोटे भाई के सगाई कार्यक्रम में डीकावा से जा रहे थे डाकीपुरा : बस-कार भिडे़, दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ा, 22 घायल

पुलिस में मिली जानकारी के अनुसार कार सवार अपने छोटे भाई की सगाई कार्यक्रम में डीकावा से डाकीपुरा जा रहे थे। 

मौलासर। मौलासर बाइपास पर शुक्रवार प्रात: एक निजी बस और कार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कस्बे के बाईपास पर मौलासर से डीडवाना की ओर आ रही निजी बस की कार से टक्कर हो गई। कार डीकावा गांव से धनकोली की तरफ जा रही थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह से पिचक गई और उसमें बैठे सवार कार में ही फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर मौलासर अस्पताल पहुंचाया। जहां अलखपुरा निवासी चंदा देवी (28) पत्नी सहीराम बावरी और दीनाराम (55) पुत्र सुखाराम जाट को मृत घोषित कर दिया। घायलों को डीडवाना, कुचामन और जयपुर रेफर किया। पुलिस में मिली जानकारी के अनुसार कार सवार अपने छोटे भाई की सगाई कार्यक्रम में डीकावा से डाकीपुरा जा रहे थे। 

घायलों में इनकी हुई पहचान
हादसे में तारपुरा निवासी चंदन (19) पुत्र चुनीलाल, झाड़ोद निवासी शमशाद (45) पुत्र अली खां, मंडावरा प्रतापराम (25) पुत्र भवराराम, अजमेर निवासी राकेश (35) पुत्र गणपतराम, कुचामन निवासी शिवकरण (72) पुत्र घीसाराम, निमोद रहीसा बानो (30) पत्नी अयूब खान, ढिगाल निवासी पूजा (24) पुत्री भूराराम, कांसेड़ा निवासी गोकुल (60) पुत्र सुमेर सिंह, बावड़ी बलकेश (39) पत्नी रशीद खान, बेड़वा निवासी कैलाश (48) पुत्र सांवताराम, अजमेर महबूब खान (43) पुत्र मेहताब खान, धनकोली निवासी यासीन (30) पत्नी आदिल खा, धनकोली कासिब (19) पुत्र अल्ताफ खा, धनकोली निवासी साजिदा (20) पुत्री अल्ताफ खा, सुदरासन निवासी इस्लाम (40) पुत्र अमजद खा, बीदासर निवासी सोनू कंवर बीदासर (20) घायल हुए। वहीं गंभीर रूप से घायल डीकावा निवासी राजवीर (9) पुत्र कानाराम, जीवणराम (50) पुत्र खुमानाराम, निवासी लक्ष्मी (14) पुत्री रामकिशन खीचड़, रोहित (11) पुत्र रामकिशन, मानाराम पुत्र रतनाराम (35) और नावां निवासी महेंद्र (50) पुत्र खेमाराम को हायर सेन्टर रेफर किया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

जिसका डर था वही हुआ...पलाश मुच्छल के साथ शादी टूटने पर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, बताई चौकाने वाली वजह जिसका डर था वही हुआ...पलाश मुच्छल के साथ शादी टूटने पर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, बताई चौकाने वाली वजह
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल के साथ शादी रद्द होने की पुष्टि की है। इंस्टाग्राम पर बयान जारी...
जेडीए ने शहर में बहुमंजिला बिल्डिंगों का किया सर्वे : मौका निरीक्षण कर की चिन्हीकरण की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन का किया परीक्षण
भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आज, यीएम भजनलाल और मदन राठौड़ होंगे उपस्थित
आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट
बैतूल आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, कैंप कोर्ट में 89 मामलों का निपटारा
कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार