कुचामन में कोख में भ्रूण लिंग जांच का खुलासा : डिकॉय ऑपरेशन हुआ, दलाल गिरफ्तार

डॉक्टर की भूमिका संदिग्ध मिली 

कुचामन में कोख में भ्रूण लिंग जांच का खुलासा : डिकॉय ऑपरेशन हुआ, दलाल गिरफ्तार

जहां उसने 70000 रुपए लिए और गर्भवती को सरकारी हॉस्पिटल मार्ग कुचामन स्थित मंगलम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गया।

जयपुर/नागौर। प्रदेश के चिकित्सा विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने बुधवार को नागौर के कुचामन में सफल डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दिया। एनएचएम एमडी डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में कोख में भू्रण के लिंग की जांच में शामिल एक दलाल को गिरफ्तार किया। अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर दिया गया है। डॉक्टर की भूमिका की पीबीआई थाना पुलिस जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया डॉक्टर की भूमिका संदेहास्पद मिली है। पीसीपीएनडीटी सेल के एएसपी डॉ. हेमंत जाखड़ ने सूचना मिली थी कि नागौर, सीकर, झुंझुनूं आदि जिलों में एक दलाल गर्भवती महिलाओं को कुचामन में ले जाकर भू्रण लिंग परीक्षण करवा रहा है। सूचना सही मिलने पर डिकॉय ऑपरेशन टीम बनाई गई। एक गर्भवती महिला को शामिल किया। योजना बनाकर दलाल सुखराम निवासी भंवरपुरा से संपर्क साधा गया। गर्भवती महिला को उसके पास भेजा गया। जहां उसने 70000 रुपए लिए और गर्भवती को सरकारी हॉस्पिटल मार्ग कुचामन स्थित मंगलम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गया। इशारा मिलते ही टीम ने दलाल को हिरासत में ले लिया।

प्रथम दृष्टया डॉ. बीआर बांता निवासी करणी कॉलोनी कुचामन सिटी ने खुद के शामिल होने से इनकार किया। उनकी संदिग्धता की जांच हो रही है। अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर जब्त किया है। एनएचएम एमडी डॉ. भारती दीक्षित ने कहा है कि वे लिंग चयन की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर इस तरह की कार्रवाई जारी रखेंगे। सरकार लंबे समय से लिंगानुपात में सुधार के लिए सख्त कदम उठा रही है और इस तरह के ऑपरेशन उसी दिशा में एक प्रभावी कदम है।

गुजरात, पंजाब में भी बीते दिनों हुई थी कार्रवाई
 राजस्थान पीसीपीएनडीटी टीम ने इसी 12 मई को गुजरात के ईडर में भी एक डॉक्टर रौनक, दलाल शिल्पा और दलाल वीरभद्र के खिलाफ  मामला दर्ज करते हुए मशीन को सीज किया। पंजाब के अबोहर में 15 तारीख को आॅपरेशन करते हुए एक महिला दलाल शारदा देवी को गिरफ्तार किया। दूसरे दलाल राजीव कुमार की तलाश जारी है एवं डॉक्टर की भूमिका की जांच की जा रही है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा-बांग्लादेश के हितों के... बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को मिली सजा-ए-मौत पर भारत ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा-बांग्लादेश के हितों के...
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा दी गई फांसी की सजा पर भारत ने अपनी...
विश्वविद्यालय में प्राकृतिक चिकित्सा पर कार्यशाला आयोजित, विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर लिया हिस्सा 
राजद विधायक दल का बड़ा फैसला, तेजस्वी यादव को बनाया विपक्ष का नेता
बीएलओ के आत्महत्या को लेकर गहरा आक्रोश किया व्यक्त, अभिभावक संघ ने उच्च स्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की
सब-वे कार्य के कारण कोटा-सिरसा रेलसेवा मार्ग परिवर्तित, 4, 6 एवं 8 दिसंबर को होगी संचालित 
डॉ. हेतु भारद्वाज को मिला “मान बहादुर सिंह लहक सम्मान–2025” साहित्य, समाज और मूल्यों पर हुई सार्थक चर्चा
उपापन संस्थाओं में न्यूनतम बोलीदाता चयन पर वित्त विभाग ने जारी किए नए निर्देश, एल-2 बोलीदाता को भी मौका मिलेगा