झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी की सोशल मीडिया पर मौत की अफवाह, देना पड़ा जिंदा होने का सबूत

झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी की सोशल मीडिया पर मौत की अफवाह, देना पड़ा जिंदा होने का सबूत

सोशल मीडिया जहां कुछ लोगों के लिए मदद का जरिया है, वहीं कुछ लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर देता है। ऐसा ही मामला रविवार को उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में सामने आया। यहां झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी की मौत की सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। जैसे ही सूचना विधायक बाबूलाल तक पहुंची, उन्होंने अफवाहों का खंडन किया और बताया कि फिलहाल वे स्वस्थ हैं।

झाड़ोल। सोशल मीडिया जहां कुछ लोगों के लिए मदद का जरिया है, वहीं कुछ लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर देता है। ऐसा ही मामला रविवार को उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में सामने आया। यहां झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी की मौत की सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। जैसे ही सूचना विधायक बाबूलाल तक पहुंची, उन्होंने अफवाहों का खंडन किया और बताया कि फिलहाल वे स्वस्थ हैं। इसके लिए बकायदा खराड़ी ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की। रविवार को विधायक खराड़ी कोटड़ा में वनवासी परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनकी मौत की सूचना तेजी से वायरल हुई।

मौत की सूचना परिजनों तक पहुंचने पर उन्होंने खराड़ी को फोन कर उनका हालचाल जानने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण इलाके में होने की वजह से फोन नहीं लग सका। इसकी वजह से परिजन चिंतित हो गए। कुछ ही देर बाद खराड़ी का घर पर फोन आ गया। इसमें उन्होंने खुद के स्वस्थ होने की बात बताई, तब जाकर परिजनों की सांस में सांस आई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद खराड़ी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वाले अज्ञात के खिलाफ मामला भी दर्ज करवा दिया है। खराड़ी ने कहा कि जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। ऐसे में लापरवाह व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला मैसेज
बताया गया कि झाड़ोल के अडोल गांव के युवक ने व्हाट्सएप स्टेट्स पर लिखा कि झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी की मौत, उप चुनाव की करो तैयारी। युवक ने बिना पुष्टि के इस स्टेट्स को डाला, साथ ही अन्य ग्रुपों में स्क्रीनशॉट भेज दिए, जिससे पूरे झाड़ोल क्षेत्र में सनसनी फैल गई। झाड़ोल मंडल अध्यक्ष नीलमराज पुरोहित ने इसकी सूचना झाड़ोल थाने में दी। पुलिस युवक की तलाश के लिए उसके गांव अडोल गई, लेकिन फिलहाल उसका पता नहीं चल सका है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प