बारिश के बाद रूपावली के सरकारी स्कूल की दीवार-छत ढही : कई वर्ष से जर्जर अवस्था में था, जिस बरामदे की छत ढही, उसके नीचे रोज लगती थी क्लास
पूर्व में विभाग को दे दी थी जानकारी
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने अज्ञात के खिलाफ जान बूझकर स्कूल की दीवार और छत गिराने का मामला दर्ज करवाया है।
उदयपुर। जिले के वल्लभनगर उपखंड के रूपावली गांव के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की दीवार रविवार सुबह ढह गई। संयोग से रविवार की छुट्टी होने से स्कूल में कोई बच्चा नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दूसरी ओर, शिक्षा विभाग ने अज्ञात के खिलाफ स्कूल की दीवार व छत गिराने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। इस प्राथमिक विद्यालय में पहली से आठवीं कक्षा तक के 90 बच्चे पढ़ते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्कूल की जर्जर हालत की शिकायत स्कूल स्टाफ और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से की थी। इसको लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया, लेकिन शिक्षा विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया।
रविवार सुबह स्कूल की छत गिरी। इस पर स्कूल के हेडमास्टर फतहसिंह को सूचना दी गई। यह घटना झालावाड़ के पिपलोदी गांव की दर्दनाक घटना के बाद हुई है, जहां कुछ दिन पहले सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 मासूम बच्चों की जान चली गई थी। कई वर्षों से स्कूल जर्जर अवस्था में था। बताया गया कि जिस बरामदे की छत और दीवार ढही है, उसके नीचे रोज क्लास लगती थी। बारिश के दिनों में छत से पानी क्लास में आता था। बीती रात फिर बारिश शुरू हुई जिससे सुबह बरामदे की छत गिर गई।
पूर्व में विभाग को दे दी थी जानकारी
स्कूल के हैड मास्टर का कहना है कि स्कूल के जर्जर भवन की हालत के बारे में पूर्व में विभाग को अवगत करवा दिया था। इसके रिपेयर करने के लिए पैसा पास भी हो चुका है। शायद बारिश के बाद इसकी मरम्मत की जाएगी। वर्ष 1984 में यह भवन बना जिसमें आरसीसी छत नहीं, पट्टी वाली छत है।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, वल्लभनगर किरण कोठिया के अनुसार रूपावली में स्कूल का एक हिस्सा ढहने की सूचना मिली, जिस पर वल्लभनगर थाने में प्राथमिक रिपोर्ट दी है। समग्र शिक्षा से जिला स्तरीय टीम ने भी रविवार को मौके का निरीक्षण किया है। हमारी तरफ से ब्लॉक के समस्त विद्यालयों के पीईईओ से भी जर्जर भवनों को शैक्षणिक व अन्य कार्य के लिए उपयोग में नही लेने व जर्जर कमरों को बंद करने की लिखित रिपोर्ट ली है
इनका कहना है
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने अज्ञात के खिलाफ जान बूझकर स्कूल की दीवार और छत गिराने का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच की जा रही है।
-राजेन्द्र सिंह जैन, डिप्टी एसपी, वल्लभनगर।

Comment List