आमिर की बेटी के हाथों में सजी हिना
ठरकी छोकरो ...गाने पर थिरके मिस्टर परफेक्शनिस्ट
फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी ईरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग की रस्मे सोमवार से शुरू हो गई। शुरूआत मेहंदी की रस्म से हुई।
उदयपुर। फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी ईरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग की रस्मे सोमवार से शुरू हो गई। शुरूआत मेहंदी की रस्म से हुई। दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाई गई। इसी थीम पर वेन्यू होटल ताज अरावली को सजाया गया है। मंगलवार को संगीत नाइट होगी, जिसमें आमिर खान भी खास प्रस्तुति देंगे। इससे पहले रविवार को आमिर खान परिवार और मेहमानों के साथ कोड़ियात स्थित होटल ताज अरावली पहुंचे। यहां उनका राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया गया। इस दौरान आमिर खान ठरकी छोकरो गाने पर थिरकते भी नजर आए। ईरा और उनके पति नुपुर ने मेहंदी से अपने हाथ पर दोनों के नाम का पहला अक्षर इंग्लिश में लिखवाकर लव साइन बनवाया।
आज संगीत सेरेमनी, 10 जनवरी को शादी
मंगलवार को होटल के मेवाड़ लॉन में संगीत सेरेमनी होगी। इसमें आमिर खान और उनके परिवार के सदस्य फिल्मी गीतों पर प्रस्तुति देंगे। 10 जनवरी को होटल के मयूर बाग में वेडिंग होगी। इसी दिन होटल के टीरी रेस्टोरेंट में लंच और शाम को मयूर बाग में डिनर होगा। वेडिंग सेरेमनी में 250 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे। वेडिंग में मराठी कल्चर की झलक देखने को मिलेगी।
किरण राव ने ईरा-नुपुर के लिए गाया गाना
मेहमानों के लिए रविवार रात को वेलकम डिनर रखा गया था। इससे पहले म्यूजिक पार्टी हुई, जिसमें ईरा और नुपुर ने साथ डांस किया। दोनों के लिए एक्टर आमिर खान की सेकंड वाइफ किरण राव ने गाना गाया।

Comment List