लोरेंस का गुर्गा उदयपुर से गिरफ्तार, गैंग में शामिल होने का किया प्रयास
मनोज छोटे-बड़े दोनों तरह के अपराधों में शामिल रहा
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि उसका लॉरेंस गैंग से सीधा जुड़ाव कैसे हुआ और वह किस तरह से हथियारों की सप्लाई कर रहा था।
उदयपुर। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उदयपुर से लॉरेंस गैंग के गुर्गे मनोज सालवी को गिरफ्तार किया है। मनोज लॉरेंस से प्रभावित था और डॉन बनना चाहता था। इसके लिए उसने लॉरेंस की गैंग में शामिल होने का प्रयास किया। जांच में सामने आया कि मनोज ने लॉरेंस के गिरोह के लिए हथियारों की तस्करी शुरू कर दी थी। गुजरात एटीएस में उसके खिलाफ हथियार सप्लाई को लेकर पहले भी शिकायत दर्ज है। इनपुट के आधार पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उसे उदयपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, मनोज छोटे-बड़े दोनों तरह के अपराधों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ गुजरात समेत अन्य राज्यों में हथियार सप्लाई करने समेत कई अपराध दर्ज हैं। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि उसका लॉरेंस गैंग से सीधा जुड़ाव कैसे हुआ और वह किस तरह से हथियारों की सप्लाई कर रहा था।

Comment List