नहीं हो सकी मृतका की शिनाख्त : युवती का पत्थर से चेहरा कुचला, लहूलुहान शव झाड़ियों में फेंका
आंख, नाक और मुंह में गहरे घाव, एक हाथ पर ऊंट का टेंटू, पैरों में ज्वैलरी
मेहंदी के सवाल पर पुलिस का कहना है कि यह बात गलत है, खून उसके शरीर पर लगा था, जो ताजा था।
उदयपुर। जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में जसवंतगढ़ के निकट झाड़ियों में मंगलवार को एक युवती का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका स्थानीय नहीं है। पहनावे से वह किसी सभ्रांत परिवार की लग रही है। उसके नाक में सोने की ज्वैलरी है। जांच में यह भी आया कि इसकी हत्या लूट के मकसद से नहीं की गई है। इसके पीछे और कोई कारण हो सकता है। पुलिस के अनुसार जसवंतगढ़ स्थित आड़ी सड़क पावर हाउस के पास झाड़ियों में युवती का शव लहूलुहान अवस्था में मिला। चेहरा बुरी तरह से कुचला होने से पहचान में नहीं आ रहा है। आंख, नाक और मुंह में गहरे घाव थे। हाथ-पैर पर भी चोट के निशान थे।
बाएं हाथ पर ॐ का टैटू बना हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। साथ ही एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। थानाधिकार श्यामसिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवती की हत्या की गई है। अज्ञात बदमाशों ने इसकी बेरहमी से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका और पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि इसकी हत्या देर रात को की गई है। मौके से उसके शरीर पर मिला खून यह दर्शा रहा है कि इसकी हत्या यहीं पर की गई थी। मेहंदी के सवाल पर पुलिस का कहना है कि यह बात गलत है, खून उसके शरीर पर लगा था, जो ताजा था।
एक साल पूर्व भी झाड़ियों में मिला था शव
करीब एक वर्ष पूर्व भी इसी थाना क्षेत्र के भादवी गुड़ा के पास एक युवती का शव इसी तरह झाड़ियों में मिला था, जिसकी शिनाख्त आज तक नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में हाइवे के किनारे कई होटल संचालित हैं, जहां अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Comment List