सज्जनगढ़ अभ्यारण्य में दावानल, एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने शुरू किया रेस्क्यू
आग पर दो राउंड में पानी का किया छिड़काव
सोमवार को हेलिकॉप्टर ने दो बार में लगभग 7 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया।
उदयपुर। लेकसिटी के सज्जनगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम के साथ एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कलक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर शाम को फलौदी से एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर भी पहुंचा और इसने दो राउंड पानी का छिड़काव किया तथा वन क्षेत्र के कुछ हिस्से में लगी आग को बुझाया। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने बड़ी झील से पानी भरकर दो बार बड़ी क्षेत्र की ओर लगी आग पर पानी का छिड़काव किया। इस हेलिकॉप्टर में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व डीएफओ डॉ. अजीत ऊंचोई भी मौजूद रहे और उन्होंने क्षेत्र में लगी आग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। हेलिकॉप्टर मंगलवार को जल्द सुबह 5.30 बाद उड़ान भरते हुए पुन: आग बुझाने के काम पर जुट गए।
7 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया
डीएफओ ऊंचोई ने बताया कि सेना के इस हेलिकॉप्टर में लगाई जाने वाली बकेट की क्षमता 4900 लीटर होती है परंतु इसे 3500 लीटर के आसपास भरा जाता है। इस मायने में सोमवार को हेलिकॉप्टर ने दो बार में लगभग 7 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आग पर संपूर्ण काबू पाने तक यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।

Comment List