ईयरफोन लगाकर चालक ने दौड़ाई मिनी बस, स्कूटी सवार अधेड़ के शरीर के हुए दो टुकड़े
30 फीट तक घसीटा, बस के नीचे आधे घंटे तक फंसा रहा मृतक, चालक फरार
वीकेआई थाना इलाके में रविवार सुबह साढ़े सात बजे तेज रफ्तार जेसीटीएल की मिडी बस चालक ने सीकर रोड स्थित 2-नंबर चौराहे पर स्कूटी सवार नरेंद्र कुमार गौतम को कुचल दिया।
जयपुर। वीकेआई थाना इलाके में रविवार सुबह साढ़े सात बजे तेज रफ्तार जेसीटीएल की मिडी बस चालक ने सीकर रोड स्थित 2-नंबर चौराहे पर स्कूटी सवार नरेंद्र कुमार गौतम को कुचल दिया। घटना के वक्त नरेंद्र बस के नीचे फंस गया, लेकिन चालक ने कोई ध्यान नहीं दिया और उसे 30 फीट तक घसीटते हुए ले गया, जिससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए।
हादसे के समय बस चालक ईयरफोन लगाकर बस दौड़ा रहा था। गुस्साई भीड़ ने हादसा करने वाली और एक अन्य बस के शीशे तोड़ दिए। पुलिस करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची और प्रताप नगर विस्तार मुरलीपुरा निवासी नरेंद्र (58) के शव को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बस जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
योगा सेंटर जा रहा था मृतक, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़
मृतक आर्मी से रिटायर्ड है। उसे कुछ समय पहले पैरालिसिस हो गया था, जिसके चलते रोज सुबह वह स्कूटी से अम्बाबाड़ी स्थित योगा सेंटर पर योगा करने जाता था। रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह घर से निकला था। कुछ दूर ही बस ने उसे कुचल दिया। मृतक की बेटी विदेश में प्राइवेट जॉब करती है और बेटा यहां रहकर पढ़ाई कर रहा है। बगराना डिपो की सिटी बस वीकेआई रोड नंबर-17 से ट्रांसपोर्ट नगर जा रही थी। चालक ने हादसे के समय ईयरफोन लगा रखा था और बीआरटीएस कॉरिडोर में बस को तेजी से दौड़ा रहा था।

Comment List