ब्रांड फाइनेंस ने जारी की लिस्ट : दुनिया के सबसे प्रभावशाली देशों की रैकिंग में दूसरे पायदान पर चीन, ग्लोबल सॉफ्ट पावर इंडेक्स में भारत 28 से 29 वें नम्बर पर पहुंचा

घरेलू ब्रांडों की मजबूती जैसे फैक्टर्स हैं

 ब्रांड फाइनेंस ने जारी की लिस्ट : दुनिया के सबसे प्रभावशाली देशों की रैकिंग में दूसरे पायदान पर चीन, ग्लोबल सॉफ्ट पावर इंडेक्स में भारत 28 से 29 वें नम्बर पर पहुंचा

चीन की रैंकिंग में आए उछाल की वजह बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव, देश में स्थिरता और घरेलू ब्रांडों की मजबूती जैसे फैक्टर्स हैं।

बीजिंग। ग्लोबल सॉफ्ट पावर इंडेक्स में चीन दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। छठे ग्लोबल सॉफ्ट पावर इंडेक्स की रिपोर्ट में चीन को दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावशाली देश बताया गया है। पहले नंबर पर इस लिस्ट में अमेरिका को रखा गया है। ब्रांड फाइनेंस ने इस लिस्ट को जारी किया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि चीन ने रैकिंग में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है। चीन को कुल 100 अंकों में से 72.8 अंक मिले हैं, जो इस देश की अभी तक की सर्वोच्च रैंकिंग है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने आठ सॉफ्ट पावर स्तंभों में से 6 और तय की गई विशेषताओं में से दो-तिहाई में सांख्यिकीय रूप से महत्वपूर्ण इजाफे को दिखाया है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की रैंकिंग में आए उछाल की वजह बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव, देश में स्थिरता और घरेलू ब्रांडों की मजबूती जैसे फैक्टर्स हैं।

ग्लोबल सॉफ्ट पावर इंडेक्स में 100 से ज्यादा देशों में एक लाख 70 हजार लोगों के बीच सर्वेक्षण किया गया और उस आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है। ग्लोबल सॉफ्ट पावर समिट 2025 के दौरान इसके नतीजों की घोषणा की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका को 100 में से 79.5 अंक मिले हैं और वो शीर्ष पर काबिज है। लेकिन उसकी वैश्विक प्रतिष्ठा तेजी से गिरी है। वैश्विक प्रतिष्ठा के मामलों में अमेरिका चार स्थान नीचे गिरा है और वो 15वें स्थान पर पहुंट गया है। इसके अलावा अमेरिका का शासन मैट्रिक्स चार पायदान गिरकर 10वें स्थान पर आ गया है।

भारत का प्रभाव अपने क्षेत्र में बढ़ा
ब्रांड फाइनेंस के चेयरमैन डेविड हेघ ने कहा कि 2025 की रैंकिंग चीन के अपने आर्थिक आकर्षण को बढ़ाने, अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करने और एक सुरक्षित और सुशासित राष्ट्र के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाने की लगातार कोशिशों को दर्शाती है। वहीं इस लिस्ट में भारत को 29वें स्थान पर रखा गया है, जो 2023 में 28वें स्थान से एक पायदान और कम है। ग्लोबल सॉफ्ट पावर इंडेक्स में दुनियाभर के देशों की छवि का आकलन किया जाता है। इसके अलावा इस सूचकांक से दुनिया में किसी देश का प्रभाव कितना है, इसके बारे में भी पता चलता है। भारत की रैकिंग का आकलन करने पर पता चलता है कि भारत का प्रभाव अपने क्षेत्र में बढ़ा है, लेकिन रेपुटेशन के मुताबिक भारत की रैकिंग और अच्छी होनी चाहिए थे। कई फैक्टर्स हैं जिनपर काम करके भारत इंडेक्स में अपने स्थान को अच्छा कर सकता है। जिसमें इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बेहतर बनाना सबसे जरूरी है। 

इसके अलावा भारत को इंक्रेडिबेल इंडिया मुहिम को और तेजी से बढ़ाने की जरूरत है, ताकि भारत में पर्यटन का और विस्तार हो सके और दुनिया भर के देशों के पर्यटक घुमने के लिए भारत आ सके। भारत के हित में इंटरनेशनल योगा डे का शुरू होना काफी अच्छा रहा है, जिसने दुनिया में भारत के प्रभाव को बढ़ाया है। इसके अलावा सुक्षाव दिए गए हैं कि भारत को बुद्ध डिप्लोमेसी को बढ़ावा देनी चाहिए।

Read More जकार्ता में दर्दनाक हादसा, 7 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत, बचाव राहत कार्य जारी

 

Read More ट्रंप ने दी भारत पर नए आयात शुल्क लगाने की धमकी : चावल विशेष रूप से शामिल, कहा- दोनों देशों के साथ लंबी खींच रही व्यापार बातचीत 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प