रूस में लड़ाकू विमान क्रैश : 2 पायलटों की मौत, प्रशिक्षण उड़ान पर था विमान
रूस में सुखोई-30 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत
रूस के करेलिया गणराज्य के प्रियोनेज्स्की जिले में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सुखोई-30 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई। क्षेत्रीय प्रमुख आर्टूर परफेनचिकोव ने बताया कि विमान शाम करीब सात बजे जंगली इलाके में गिरा। अच्छी बात यह रही कि यह स्थान आवासीय क्षेत्रों से दूर था, जिससे किसी स्थानीय नागरिक को नुकसान नहीं हुआ।
सेंट पीटर्सबर्ग। रूस के करेलिया गणराज्य के प्रियोनेज्स्की जिले में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक सुखोई-30 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण दो पायलटों की मौत हो गयी। क्षेत्रीय प्रमुख आर्टूर परफेनचिकोव ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट में बताया कि विमान एक निर्धारित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान मास्को समयानुसार शाम लगभग सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
परफेनचिकोव ने कहा कि विमान आवासीय बस्तियों से दूर एक जंगली इलाके में गिरा और कोई भी निवासी घायल नहीं हुआ। परफेनचिकोव ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयीं। उन्होंने हादसे में मारे गए 159वीं विमानन लड़ाकू रेजिमेंट के पायलटों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और सभी आवश्यक सहायता का वादा किया।

Comment List