म्यांमार में हवा में उड़ रहे प्लेन पर जमीन से चलाई गोली

जिस समय गोली लगी तब प्लेन एयरपोर्ट से चार किमी दूर 3,500 फीट की ऊंचाई पर था

म्यांमार में हवा में उड़ रहे प्लेन पर जमीन से चलाई गोली

म्यामांर की सेना इस समय सत्ता में है। सैन्य सरकार ने इस घटना के लिए विद्रोही ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि विद्रोही समूहों ने शूटिंग से इनकार किया है।

नाएप्यीडॉ। म्यांमार में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है। यहां प्लेन में बैठे एक पैसेंजर को अचानक से गोली लग गई। ये गोली उसे तब लगी है जब विमान हवा में काफी ऊंचाई पर था। गोली को जमीन से फायर किया गया था। गोली हवाई जहाज के केबिन को छेदते हुए सीधे पैसेंजर को लगी। घटना म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के विमान की है। विमान म्यांमार के लोइकाव में उतरने वाला था।  उसने अपने घाव पर नैपकिन लगा रखा है। लैंडिंग के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना की एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें हवाई जहाज पर गोली लगने से बना छेद दिख रहा है। जिस समय गोली लगी तब प्लेन एयरपोर्ट से चार किमी दूर 3,500 फीट की ऊंचाई पर था। लोइकाव, म्यांमार के काया राज्य की राजधानी है। स्थानीय म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के कार्यालय ने कहा कि घटना के बाद सभी विमानों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है।

इस तरह का हमला एक युद्ध अपराध 
म्यामांर की सेना इस समय सत्ता में है। सैन्य सरकार ने इस घटना के लिए विद्रोही ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि विद्रोही समूहों ने शूटिंग से इनकार किया है। म्यांमार सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन टुन ने स्टेट टीवी को बताया कि मैं बताना चाहूंगा कि यात्री विमान पर इस तरह का हमला एक युद्ध अपराध है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग और संगठन शांति चाहते हैं उन्हें इस घटना की निंदा करनी चाहिए।

विद्रोहियों ने गोली चलाने से किया इनकार
सेना ने पिछले साल देश की लोकतांत्रिक सरकार को हटा दिया और नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था। तभी से पूर्वी राज्य काया में सैन्य और विद्रोही समूहों के बीच लगातार लड़ाई चल रही है। तख्तापलट का लोगों ने विरोध किया, जिसे सेना ने बल के साथ कुचल दिया। इसकी जवाबी कार्रवाई में हजारों नागरिकों ने पीपुल्स डिफेंस फोर्स नाम का एक सैन्य संगठन बनाया। सेना ने इसे जिम्मेदार ठहराया है। वहीं संगठन की ओर से कहा गया कि उनका दल नागरिकों पर हमला नहीं करता। मिलिट्री हमेशा दूसरों को दोष देती है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आरसीसी के सरियों से बढ़ा हादसों का खतरा, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना आरसीसी के सरियों से बढ़ा हादसों का खतरा, लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
आमजन की सुविधा के लिए किया जा रहा नाले का निर्माण कार्य इन दिनों परेशानी के साथ ही हादसों के...
असर खबर का - बरसात शुरू होने से पहले करें क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत-जिला कलक्टर
ट्रम्प के साथ अपनी बातचीत पर सर्वदलीय बैठक बुलाएं मोदी : अमेरिकी राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बातचीत में कहा क्या, रमेश ने कहा- कांग्रेस चाहती है कि सरकार इस मुद्दे पर देश को विश्वास में ले
असर खबर का - कुंडला रोड पर हो रहे बड़े गड्ढे की मरम्मत का कार्य शुरू
मेरी बस मेरी जिम्मेदारी योजना के तहत बसों को चमकाना शुरू
सरकार ने विवाह स्थल और छात्रावास निर्माण हेतु जारी किए दिशा-निर्देश, न्यूनतम क्षेत्रफल और सड़क चौड़ाई की तय की गई शर्तें
मिस यूनिवर्स राजस्थान 2025 : शिना पराशर ने जीत हासिल की, अकांक्षा चौधरी और नव्या शेखावत रहीं रनर-अप