अमेरिका में दिल दहला देने वाला हादसा : भारतीय मूल के विजय कुमार ने घरेलू विवाद में की महिला की हत्या, 3 रिश्तेदारों को भी मारी गोली
मारे गए लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है
हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
वॉशिंगटन। अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में एक दिल दहला देने वाला हादसा देखने को मिला है। लॉरेंसविले शहर में भारतीय मूल के 51 वर्षीय विजय कुमार ने कथित घरेलू विवाद में मीमू डोगरा और 3 रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के दौरान घर में मौजूद बच्चों ने अलमारी में छिपकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जा रही है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा कि कथित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। गोलीबारी की घटना से हम बेहद दुखी है। घटना में मारे गए लोगों में एक भारतीय नागरिक भी शामिल है।

Comment List