मलेशिया में पुलिस की देशव्यापी कार्रवाई : ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में 2 हजार से अधिक लोग गिरफ्तार, समूह ने की 12.8 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी
ई-कॉमर्स धोखाधड़ी करने वाले 790 भी शामिल
मलेशिया पुलिस ने पिछले एक महीने में ऑनलाइन धोखाधड़ी से जुड़े 2,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 790 ई-कॉमर्स धोखेबाज शामिल हैं। वाणिज्यिक अपराध निदेशक रुसदी ईसा ने बताया कि एक गिरोह ने 54 मिलियन की ठगी की। उन्होंने नागरिकों को बैंक खाते किसी और को न देने की चेतावनी दी।
कुआलालंपुर। मलेशिया पुलिस ने पिछले एक महीने में देशव्यापी कार्रवाई में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों से जुड़े 2,000 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। वाणिज्यिक अपराध जाँच विभाग के निदेशक रुसदी ईसा ने एक संवाददाताओं को यह जानकारी दी। इन लोगों में ई-कॉमर्स धोखाधड़ी करने वाले 790 भी शामिल हैं।
ईसा ने बताया कि ये अभियान ‘नेशनल स्कैम रिस्पॉन्स सेंटर’ की स्थापना के बाद चलाए गए। इस केंद्र का उद्देश्य ऑनलाइन धोखाधड़ी करके फर्जी खातों में धन प्राप्त करने वालों पर शिकंजा कसना है।
निदेशक ने बताया कि एक फर्जी ई-कॉमर्स कॉल सेंटर चलाने में सीधे तौर पर शामिल होने के संदेह में 30 अन्य लोगों को गिरफ़्तार किया गया। माना जाता है कि इस समूह ने 54 मिलियन रंगित (12.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की धोखाधड़ी की।
रुसदी ने मलेशिया की जनता को आगाह किया कि ऐसे गिरोह तेजी से फल-फूल रहे हैं और देश के बाहर से भी संचालित हो रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि अपना बैंक खाता किसी और को न दें या न बेचें, क्योंकि इनका प्रयोग अपराध या धन शोधन के लिए किया जा सकता है।

Comment List