रूस-यूक्रेन शुरू करेंगे कैदियों की अदला-बदली, अंतिम आंकड़ों पर बन रही है सहमति
शांतिपूर्ण समाधान पर अपना मसौदा ज्ञापन सौंपा
पुतिन और सरकार के सदस्यों के साथ बैठक में मेडिंस्की ने कहा कि यूक्रेनी पक्ष ने हमें यूक्रेन के क्षेत्र से कथित रूप से अपहृत 339 बच्चों की सूची सौंपी है।
मास्को। रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि रूस सात से नौ जून के बीच यूक्रेन के साथ कैदियों की अदला-बदली शुरू करने के लिए तैयार है। यूक्रेन के साथ वार्ता में रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख मेडिंस्की ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्धबंदियों की अदला-बदली के अंतिम आंकड़ों पर सहमति बन रही है और यह संख्या 1200 हो सकती है। उन्होंने कहा कि रूस ने इस्तांबुल वार्ता में युद्धविराम पर नहीं, बल्कि शांति की शर्तों पर काम करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। मेडिंस्की ने कहा कि यूक्रेनी पक्ष ने रूसी पक्ष के ज्ञापन का अध्ययन करने और बाद में टिप्पणी देने का वादा किया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मेडिंस्की से दो जून को इस्तांबुल में यूक्रेनी पक्ष के साथ हुई वार्ता के नतीजों पर रिपोर्ट देने को कहा। मेडिंस्की ने पुतिन और सरकार के सदस्यों के साथ बैठक में कहा कि हमने शांतिपूर्ण समाधान पर अपना मसौदा ज्ञापन सौंपा।
जिसमें दो भाग शामिल थे। पहला भाग दीर्घकालिक शांति स्थापित करने की शर्तें हैं, दूसरा भाग युद्ध विराम की शर्तें हैं यूक्रेनी पक्ष ने इसका अध्ययन करने और बाद में इस पर टिप्पणी करने का वादा किया है। उन्होंने बताया कि इस्तांबुल में वार्ता के दौरान कामकाजी भाषा रूसी थी। इस्तांबुल में आमने-सामने की वार्ता तीन घंटे से अधिक समय तक चली। मेडिंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को कथित रूप से अपहृत बच्चों की एक सूची दिखाई, जिसे इस्तांबुल में वार्ता के दौरान यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें सौंपा है। रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों के बीच दूसरे दौर की वार्ता दो जून को इस्तांबुल में संपन्न हुई। बैठक सिरागन पैलेस में एक घंटे से अधिक समय तक चली। पुतिन और सरकार के सदस्यों के साथ बैठक में मेडिंस्की ने कहा कि यूक्रेनी पक्ष ने हमें यूक्रेन के क्षेत्र से कथित रूप से अपहृत 339 बच्चों की सूची सौंपी है। यह सूची है, हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।

Comment List