सऊदी अरब ने चीन के लेजर डिफेंस सिस्टम को बताया महाघटिया, ड्रोन हमले टेस्ट के दौरान हुआ नाकाम

रेगिस्तानी गर्मी के कारण लेजर फायरिंग क्षमता घटी'

सऊदी अरब ने चीन के लेजर डिफेंस सिस्टम को बताया महाघटिया, ड्रोन हमले टेस्ट के दौरान हुआ नाकाम

सऊदी अरब की सेना ने चीन के लेजर वेपन सिस्टम को महाघटिया कहा है। सऊदी अरब दुनिया के उन पहले देशों में से एक था, जिसने चीन लेजर गाइडेड एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा था

रियाद। सऊदी अरब की सेना ने चीन के लेजर वेपन सिस्टम को महाघटिया कहा है। सऊदी अरब दुनिया के उन पहले देशों में से एक था, जिसने चीन लेजर गाइडेड एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा था। सऊदी अरब हालांकि अमेरिकी पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भी इस्तेमाल करता है, लेकिन उसने चीन से लेजर गाइडेड एयर डिफेंस सिस्टम इसलिए खरीदा था ताकि ड्रोन स्वार्म हमले को नाकाम कर सके। इसीलिए उसने चीन की स्काईशील्ड इंटीग्रेटेड एंटी-ड्रोन सिस्टम खरीदा था, जो टेस्ट के दौरान बुरी तरह से नाकाम रहा है। सऊदी ने फरवरी 2024 में ये लेजर वेपन खरीदा था और अभी इसकी टेस्टिंग की गई है, जिसमें ये नाकाम हो गया है। चीन के इस लेजर एयर डिफेंस सिस्टम में ड्रोन रडार, जैमिंग व्हीकल्स और चीन इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉपोर्रेशन का साइलेंट हंटर लेजर डायरेक्टेड एनर्जी वेपन शामिल है। शुरूआती टेस्ट के दौरान ड्रोन हमलों के सामने ये एयर डिफेंस सिस्टम बुरी तरह से नाकाम हो गया। ठीक वैसे ही जैसे भारतीय हमलों के समय पाकिस्तान में चीनी एयर डिफेंस सिस्टम टांय बोल गया था। जिसके बाद सऊदी अरब की सेना ने लेजर डिफेंस सिस्टम की क्षमता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

रेगिस्तानी गर्मी के कारण लेजर फायरिंग क्षमता घटी'
रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट के दौरान लेजर डिफेंस सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा, साइलेंट हंटर लेजर, ऑपरेशनल हालात में नाकाम हो गए। सऊदी अरब के एक पूर्व सैन्य अधिकारी, जिन्हें इस प्रोजेक्ट को संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी, उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान जो क्षमताएं दिखाई गईं थीं, जैसा दावा किया गया था, असली तैनाती के दौरान वो काफी कम साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि कई बार एक ड्रोन को मारने के लिए लगातार 15 से 30 मिनट तक लगातार लेजर टारेगेटिंग करनी पड़ी और उतने समय में दुश्मन का ड्रोन एयर डिफेंस सिस्टम को ही ध्वस्त कर देगा। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में उड़ने वाली धूल और रेत ने लेजर डिफेंस सिस्टम के ऑप्टिकल ट्रैकिंग को नाकाम कर दिया और बीम की ताकत को कमजोर कर दिया। इसके अलावा रेगिस्तानी गर्मी में सिस्टम के ज्यादातर पावर कूलिंग को सोंख लिया, जिससे लेजर फायरिंग क्षमता घट गई। चीन का दावा रहा है कि उसका स्काई शील्ड लेजर एयर डिफेंस सिस्टम एंटी-ड्रोन रडार के साथ हार्ड किल और सॉफ्ट किल, दोनों तरह का ऑप्शन देती है। इसके हर एक बैटरी में चार व्हीकल होते हैं- एक 3डी टीडब्ल्यूए रडार, एक अएरअ ड्रोन-रोधी रडार- जिसमें तीन साइड-फेसिंग पैनल होते हैं, जो बिना घुमाव के 360-डिग्री कवरेज प्रदान करते हैं; दो जेएन1101 ड्रोन-रोधी जैमिंग वाहन, जिनमें अवरोधन और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग दोनों क्षमताएं हैं। और साइलेंट हंटर लेजर डायरेक्टेड-एनर्जी वेपन, जो ड्रोनों को सीधे नष्ट करने के लिए बनाया गया है। यह रडार जैमिंग और लेजर दोनों इंटीग्रेट होकर एक ढाल बन जाते हैं। लेकिन सऊदी में ये नाकाम हो गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प