बस में आग

शास्त्रीनगर से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया

 बस में आग

शहर के सूरसागर स्थित कबीर नगर रामदेव पेट्रोल पंप के पास में रात तीन बजे एक खड़ी बस में भीषण आग लग गई। शास्त्रीनगर से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इस बारे में पता नहीं लगा है। आशंका है कि क्षेत्र के किसी व्यक्ति द्वारा भी यह आग लगाई जा सकती है। क्षेत्रवासी ट्रेवल बसों को वहां खड़ा करने को लेकर पहले भी विरोध जता चुके है

जोधपुर। शहर के सूरसागर स्थित कबीर नगर रामदेव पेट्रोल पंप के पास में रात तीन बजे एक खड़ी बस में भीषण आग लग गई। शास्त्रीनगर से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इस बारे में पता नहीं लगा है। आशंका है कि क्षेत्र के किसी व्यक्ति द्वारा भी यह आग लगाई जा सकती है। क्षेत्रवासी ट्रेवल बसों को वहां खड़ा करने को लेकर पहले भी विरोध जता चुके है। 
शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार रात तीन बजे कबीर नगर स्थित रामदेव पेट्रोल पंप के पास में एक खड़ी निजी बस में आग की सूचना पर दमकल कर्मी अभिजीत सिंह, रौनक शर्मा, प्रभुसिंह एवं बबलेश आदि वहां पहुंचे। आग से बस पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी। तकरीबन घंटे भर की मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका। दमकल सूत्रों ने बस में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। बता दें कि क्षेत्र में पहले भी बसों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। क्षेत्र के लोग वहां पर बसों को खड़ा करने की मनाही कर चुके है। बस का मालिक ज्ञानसिंह बताया गया है। किसी रंजिशवश भी बस को आग के हवाले किए जाने की आशंका है। 

 




Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत