अलर्ट: भारत में 24 घंटे में कोरोना से 27 की माैत, राजस्थान में भी बढ़े सक्रिय मामले

कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच लाख 25 हजार 47 तक पहुंच गई है।

अलर्ट: भारत में 24 घंटे में कोरोना से 27 की माैत,  राजस्थान में भी बढ़े सक्रिय मामले

नयी दिल्ली| भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 27 और मरीज की जिदंगी की जंग हार गये और इसी के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख 25 हजार 047 तक पहुंच गई है। इसी दौरान 11,793 नये मामले भी सामने आये, जिसके साथ ही कुल मिलाकर मामलों की संख्या भी बढ़कर चार करोड़ 34 लाख 18 हजार 839 हो गई।

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 27 और मरीज की जिदंगी की जंग हार गये और इसी के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच लाख 25 हजार 47 तक पहुंच गई है। इसी दौरान 11,793 नये मामले भी सामने आये, जिसके साथ ही कुल मिलाकर मामलों की संख्या भी बढ़कर चार करोड़ 34 लाख 18 हजार 839 हो गई। इसी समयावधि में कुल 9,486 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ ही ठीक होने वालों का आंकड़ा चार करोड़ 27 लाख 97 हजार 092 तक पहुंच गया। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 96,700 है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 2,280 का इजाफा हुआ है।

नये आंकड़ों के साथ देश में सक्रिय मामलों की दर 0.22 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.57 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों मेंचार लाख 73 हजार 717 कोरोना टेस्ट किये गये जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86.14 करोड़ हो गई है। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 197.31 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं, जिनमें से आज सुबह आठ बजे तक 197 करोड़ 31 लाख 43 हजार 196 टीके दिये गये हैं। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 962 बढऩे से इनकी संख्या कुल बढ़कर 25,570 हो गई है वहीं 1,402 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 77,91,555 तक पहुंच गया है, जबकि पांच और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,910 हो गया है।

केरल में पिछले 24 घंटे में 147 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 27,919 रह गयी है। वहीं, 3,046  लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 65,29,387 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 69,964 हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मामले 386 और घटने से कुल मामले 4,533 रह गयेे हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1,011 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,01,217 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26,256 लोगों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में सक्रिय मामले 150 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 4,288 रह गयी है। इस दौरान 767 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 39,21,050 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा 40114 पर स्थिर है।

राजस्थान में सक्रिय मामले 22 बढऩे से कुल संख्या बढ़कर 880 हो गयी है। इस दौरान 75 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 12,77,611 हो गयी है। मृतकों की संख्या 9,563 पर स्थिर है। पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामले 303 बढऩे से इनकी संख्या बढ़कर 4,080 हो गयी है। इस दौरान 248 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,00,227 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 21216 है। उत्तर प्रदेश में 114 कोरोना सक्रिय मामले बढऩे से इनकी कुल संख्या 3,767 हो गयी और इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 20,61,685 हो गयी है। जबकि अभी तक जानलेवा वायरस से 23533 लोगो की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 764 बढऩे से इनकी संख्या बढ़कर 8,222 हो गयी है। इस दौरान 697 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 34,23,557 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 38026 पर स्थिर है।

Post Comment

Comment List

Latest News