
हम हिंसा की राजनीति नहीं करते, ईआरसीपी कर के रहेंगे लागू : गहलोत
बिना लाठी व गोली चलाए गुर्जर समाज को आरक्षण दिया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम हिंसा की राजनीति नहीं करते है।
बानसूर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम हिंसा की राजनीति नहीं करते है। प्रदेश की सरकार लोगों का ध्यान रखते हुए योजनाओं को तैयार करती है। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम हरसौरा में मुख्यमंत्री गहलोत मिश्रोदेवी व रामदेव गुर्जर की मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा में माली समाज से केवल एक विधायक है और वो मैं हूं, लेकिन सभी समाजों के सहयोग से तीसरी बार मुख्यमंत्री बना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नल बैंसला के संघर्ष को देख उनसे बातचीत कर हमने बिना लाठी व गोली चलाए 5 प्रतिशत गुर्जर समाज को आरक्षण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हम ईआरसीपी लागू कर के रहेंगे। इसकी हमने घोषणा कर दी है। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की मांग पर मुख्यमंत्री ने हरसोरा को उप तहसील बनाने की घोषणा की। उन्होंने हरसौरा आदर्श सीएचसी और आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करते हुए खरीद-फरोख्त का कार्य कर सरकारे गिरा रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List