
शराब पार्टी पड़ी महंगी : विवाद में युवक की हत्या
विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में दो गुट आपस में भिड़े : मारपीट से घायल हुए युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा
जयपुर। राजधानी में बीती रात दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक युवक को पीट पीट कर मार दिया गया। उसकी हत्या की सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस एक्शन में आई और देर रात ही कुछ लोगों को डिटेन भी कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनो पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच कर रही विश्वकर्मा पुलिस ने बताया कि भवानी टावर विश्वकर्मा रोड नंबर 17 के पास स्थित है। उसके नजदीक ही पांच से छह युवक बीती रात शराब पार्टी कर रहे थे। अचानक किसी बात को लेकर उनमें आपस में विवाद हो गया। विवाद के चलते कुछ युवकों ने रमेश गुर्जर नाम के युवक को शराब की बोतलों से मारा। उसके बाद वे लोग वहां से फरार हो गए। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य लोगों की मदद से रमेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर मे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष के कुछ युवको के भी चोट लगने की बात सामने आ रही है। देर रात ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List